8
जालंधर| शिव सेना लॉयन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अरोड़ा के निर्देश पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी की अगुवाई में वीरवार को बैठक की गई। इस मौके पर बंटी के साथ युवा जिला चेयरमैन अभिषेक मक्कड़, युवा उपप्रधान पंजाब बॉबिन शर्मा भी मौजूद रहे। बंटी ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1984 के सिख दंगे के पीड़ितों के लिए नौकरियां देने का फैसला किया। उन्होंने पंजाब के 35000 आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं के लिए भी केंद्र सरकार से 781 करोड़ रुपए के राहत फंड की फाइल जल्द क्लियर करने की मांग की।