यमुनानगर में 49 दिन से लापता गांव झिवरेड़ी के 20 वर्षीय युवक कमल का शव रविवार को पश्चिमी यमुना नहर से मिला गया है, जिसका सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम चल रहा है। ऐसे में परिजनों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक कमल के हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करते वे संस्कार नहीं करेंगे। इतना ही नहीं वे कमल के शव को सड़क पर रख जाम भी लगाएंगे। वहीं पुलिस द्वारा लगातार परिजनों को आश्वासन दिया जा रहा है कि वे पहले कमल के शव का अंतिम संस्कार कर लें। पुलिस द्वारा मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 25 मई को दोस्त ले गया था अपने साथ कमल के भाई राजीव ने बताया कि 25 मई को सुबह कमल का दोस्त नितेश उसे एक घंटे के लिए कोई काम बोलकर अपने साथ ले गया था। जोकि अमादलपुर स्थित नहर पर गए थे। दोपहर में परिजनों को सूचना मिली की कमल नहर में बह गया है। नितेश से पूछा गया तो उसने बताया कि उसका पैर फिसल गया था। उसने बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक कमल नहर में दूर जा चुका था। मामले में कमल के परिजन लगातार नितेश पर शक जाहिर कर हैं। उनका कहना है कि कमल के डूबने की बात वह बदल-बदलकर बता रहा था। कमल के फोन से किसी लड़की से संपर्क में था दोस्त वहीं घटना वाले दिन कमल के फोन से उसका दोस्त पास के ही गांव की एक लड़की के साथ लगातार संपर्क में था। जब कमल नहर में डूब गया था तो उसके बाद भी उसका दोस्त फोन पर उसके साथ टच में था। कमल के मोबाइल से उसने लड़की का नंबर निकालकर संपर्क किया था। लड़की ने उन्हें कुछ खास नहीं बताया। राजीव का कहना है कि उस लड़की को भी सारी वारदात की जानकारी है। राजीव का आरोप है कि पुलिस मामले में ठीक ढंग से न तो कमल से पूछताछ की और न ही उसकी महिला मित्र से। इस दोनों से सख्ती से पूछताछ करते तो सच सामने आ जाता।
यमुनानगर में 49 दिन बाद कमल का शव बरामद:परिजनों ने दी सड़क जाम करने की चेतावनी, बोले: संस्कार बाद में करेंगे
4