यूपी में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर- TGT एडमिट कार्ड को लेकर आया अपडेट

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. यूपी में टीजीटी यानी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (Trained Graduate Teacher) की भर्ती परीक्षा होने वाली है. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) कराता है. इस बार UP TGT परीक्षा 21 और 22 जुलाई 2025 को पूरे राज्य में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए हजारों पदों पर टीचर भर्ती की जाएगी. अगर आपने इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा था, तो अब आपको परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड यानी हॉल टिकट की जरूरत होगी, जो जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे अपना एडमिट कार्ड
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) बहुत जल्द UP TGT परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. बोर्ड इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर उपलब्ध कराएगा. एक बार एडमिट कार्ड लिंक सक्रिय हो जाने के बाद, उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.
UP TGT परीक्षा 21 और 22 जुलाई को आयोजित होनी है, ऐसे में एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग एक हफ्ते पहले यानी दूसरे सप्ताह के मध्य तक जारी होने की उम्मीद है. परीक्षा राज्य के अलग-अलग शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर होगी. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे परीक्षा से पहले अपना हॉल टिकट जरूर डाउनलोड कर लें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी.
इन बातों का रखें खास ख्याल
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा का स्थान, तारीख और समय जैसी जरूरी जानकारी होती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर लिखी सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ लें और परीक्षा से पहले उसकी एक प्रिंट कॉपी निकाल लें. बोर्ड की वेबसाइट के अलावा, जब एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा, तो उसकी डायरेक्ट लिंक भी दी जाएगी जिससे आप सीधे हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. साथ ही किसी भी तरह की गलती या परेशानी होने पर उम्मीदवार बोर्ड की हेल्पलाइन या ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: उम्र तो केवल एक संख्या है! तमिलनाडु के तीन बुजुर्गों ने पास की नीट परीक्षा- अब एडमिशन बना चुनौती

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment