फाजिल्का की राधा स्वामी कॉलोनी में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसके हाथों को बुरी तरह से चोटिल कर दिया गया। जिसे जख्मी हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उसका आरोप है कि एक युवक द्वारा उसकी बहन से छेड़छाड़ की जा रही थी। उसने विरोध किया तो उसका यह हाल किया गया। जानकारी देते हुए राधा स्वामी कॉलोनी के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि एक युवक उसकी बहन से छेड़छाड़ करता है। उसका आरोप है कि उक्त युवक नशे का आदी है और उसके द्वारा अक्सर ही लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। धारदार हथियार से हाथों पर हमला जब उसने इसका विरोध किया और उसे जाकर पूछा तो उसने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया और धारदार हथियार कापा से उस पर वार कर उसके दोनों हाथों को बुरी तरह से चोटिल कर दिया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं उसके द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है। उधर नगर थाना के एसएचओ लेखराज का कहना है कि थाना में एमएलआर मिलने के बाद मामले में जांच पड़ताल कर बनती कार्रवाई की जाएगी l
फाजिल्का बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर हमला:धारदार हथियार से किया घायल, आरोपी नशे का आदी; दूसरी लड़कियों से भी बदतमीजी
4