उत्तर प्रदेश के रामपुर के शाहबाद थाना इलाके के जयतोली गांव में हरियाणा के यमुना नगर से आये 4 लोगों को ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी है. अधमरा करा सड़क किनारे डाला. रविवार सुबह उस वक्त गांव में हड़कंप मच गया जब हरियाणा से आए चार युवकों ने गांव के दो परिवारों का दरवाजा खुलते ही मारना पीटना शुरू कर दिया. अचानक मारपीट के बाद दोनों परिवारों में चीखपुकार मच गई. इसके बाद ग्रामीणों ने चारोंं आरोपियों की घेराबंदी करके उन्हें पकड़कर बांध दिया. इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की गई.
जमीन पर बंधे पड़े चारोंं आरोपियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हरियाणा की इशिका नाम की महिला ने बताया कि वह जयतोली गांव के रहने वाले रतिपाल के साथ साल भर पहले आ गई थी. उसका पहले पति से रतिपाल का विवाद चल रहा है. इशिका के अनुसार रविवार तड़के हरियाणा के यमुनानगर के थाना सिटी क्षेत्र के जगादरी स्थित गंगानगर कॉलोनी के रहने वाले इशिका का पहला पति राहुल, उसका दोस्त रोहित, राजू और शिवम जयतोली गांव पहुंचे.
गलती से पड़ोसी को पीटाआरोप है कि इन सभी ने भूलवश रतिपाल के घर की जगह इनके पड़ोसी रामगोपाल का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खुलते ही चारोंं युवक हमलावर हो गए और मारपीट शुरू कर दी. इसमें रामगोपाल का बेटा अर्जुन, उनकी पत्नी प्रीति और बेटी सोनम घायल हो गई. शोर-शराबा सुनकर रतिपाल और इशिका भी मौके पर आ गए. आरोप है कि चारोंं ने रतिपाल और इशिका को देखकर लोहे की रॉड और पाइप से मारना पीटना शुरू कर दिया. घटना के दौरान चीखपुकार मच गई. इसके बाद गांव के लोग इकट्ठे हो गए. मौके पर मारपीट को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए.
ग्रामीणों ने चारोंं युवकों की घेराबंदी करके उनके हाथ बांध दिए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने चारोंं युवकों को ग्रामीणों से छुड़ाया. पकड़े गए हरियाणा निवासी राहुल ने बताया कि वर्ष 2018 में उसकी शादी इशिका से हुई थी. उसको रतिपाल नाम का युवक अपने गांव ले आया था. महिला इशिका के साथ इनका बेटा हर्ष जिसकी उम्र तीन साल है उसे साथ ले आई थी. राहुल ने बताया कि वह अपने बेटे हर्ष को लेने के लिए अपने तीन दोस्तों के संग जयतोली गांव पूछते-पूछते गया था. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. मारपीट में घायलों को सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया.
जांच में जुटी पुलिस पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि महिला को लेकर विवाद हुआ है. घायलों का उपचार कराया गया है. पूरे मामले की जांच कर तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी. रामपुर के जिला अस्पताल में हरियाणा के चारोंं घायल युवकों का इलाज चल रहा है यहां थोड़ा होश आने पर रोहित नाम के घायल ने बताया कि हमारे दोस्त की पत्नी को रामपुर का युवक भगा ले आया है वह बच्चे को मारने की धमकी दे रहा था इसलिए हमारे दोस्त ने हम से कहा कि चलो रामपुर से अपने बेटे को ले लूं फिर चारों हरिद्वार चलेंगे हम यहां आए उसने अपनी पत्नी से बात की तो उसने हमला कर दिया और फिर सब गांव वालों ने हमें खूब मारा हम चारों बुरी तरह घायल हो गए.
इस मामले में रामपुर के एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि शाहबाद थाना इलाके के जयतोली गांव में दो पक्षो में मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति जो हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है उसकी पत्नी यहां किसी के साथ आ गयी है वह व्यक्ति अपने बच्चे से मिलने यहां अपने तीन साथियों के साथ आया था जहां मारपीट हो गयी इस घटना में हरियाणा से आये 4 व्यक्ति घायल हैं और उनके साथ पत्नी और अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं सभी का इलाज चल रहा है. दोनो पक्षो में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
यूपी के रामपुर में चार युवकों को गांव वालों ने दी तालिबानी सजा, अधमरा कर सड़क किनारे फेंका
3