सावन माह की पवित्र कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो चुकी है. फिरोजाबाद पुलिस ने कांवड़ियों का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया. जिले में विभिन्न मार्गों से गुजरने वाले लाखों शिव भक्तों के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कांवड़ यात्रा की तैयारियां 15 दिन पहले ही पूरी कर ली गई थीं, जिससे यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.
भक्ति और आस्था का महाकुंभ
सावन माह में हर साल की तरह इस बार भी लाखों शिव भक्त कासगंज के लहराघाट, हरिद्वार, और गंगोत्री जैसे पवित्र स्थानों से गंगाजल लेकर अपने गांव-नगर के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं.
फिरोजाबाद के टूंडला-एटा मार्ग और शिकोहाबाद-एटा मार्ग से होकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, आगरा, और मथुरा के कांवड़िए गंगाजल लेकर गुजरते हैं. इस दौरान “बम बम भोले” और “हर हर महादेव” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा.
पुलिस ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत
फिरोजाबाद पुलिस ने कांवड़ियों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. टूंडला-एटा मार्ग पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद और पुलिस उपाधीक्षक अमरेश कुमार के नेतृत्व में टूंडला थाना प्रभारी निरीक्षक अंजेश कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए.
इसी तरह शिकोहाबाद-एटा मार्ग पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण बेसिन और पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी के नेतृत्व में जसराना-शिकोहाबाद क्षेत्र में कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.
सुरक्षित और सुगम यात्रा
सीएम योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस और जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित, और व्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. एसएसपी सौरभ दीक्षित ने 15 दिन पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं. उनके निर्देश पर पुलिसकर्मियों को कांवड़ मार्गों पर विशेष निगरानी, यातायात प्रबंधन, और शिविरों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था. पुलिस ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए चिकित्सा सुविधाएं, खाद्य-पानी व्यवस्था, और आपातकालीन वाहनों की तैनाती भी की है.
कांवड़ियों के स्वागत में फिरोजाबाद पुलिस ने बरसाए फूल, सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम
2