भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ पूरे सीरीज में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए. लेकिन रविवार को लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन, जब भारत ने तीन विकेट गंवा दिए, तब पंत बल्लेबाजी नहीं करने आए. क्योंकि चौथे दिन सिर्फ तीन ओवर बचे थे. भारतीय टीम नहीं चाहती थी कि वो एक और मुख्य बल्लेबाज का विकेट गंवाए. इसलिए उसने पंत की जगह नाइटवॉचमैन के रूप में तेज गेंदबाज आकाश दीप को भेज दिया.
एक और मुख्य बल्लेबाज न हो जाए आउट, इसलिए लिया गया फैसला
भारतीय टीम के तीन मुख्य बल्लेबाज, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और कप्तान शुभमन गिल का बहुत जल्दी विकेट गंवा दिया. इसके बाद भारतीय टीम पर काफी दबाव आ गया. चौथे दिन जब सिर्फ तीन ओवर बचे थे, तब भारतीय टीम ने आकाश को भेजने का फैसला लिया. भारतीय बल्लेबाजों पर इंग्लैंड के फील्डर्स और गेंदबाज काफी दबाव बना रहे थे. तीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद सिर्फ तीन ओवर के लिए भारतीय टीम पंत को भेजकर रिस्क नहीं लेना चाहती थी.
आकाश के आने से केएल राहुल पर भी काफी दबाव कम हो गया. वो भी आकाश को स्ट्राइक देकर अपना विकेट बचाने की कोशिश कर रहे थे. वो अपने इस प्रयास में सफल हुए. लेकिन दिन के आखिरी ओवर में आकाश अपना विकेट नहीं संभाल पाए. बेन स्टोक्स ने उन्हें बोल्ड कर दिया.
भारत को जीतने के लिए अभी भी चाहिए 135 रन
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने सिर्फ 58 रन पर चार विकेट गंवा दिए. राहुल 33 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत को अभी भी मैच जीतने के लिए 135 रनों जरुरत है. भारतीय टीम के पास अभी भी बल्लेबाजी में गहराई है. उनके पास पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर बचे हुए हैं, जो मैच को भारत की तरफ मोड़ सकते हैं. फैंस को भी उम्मीद होगी कि भारतीय बल्लेबाज इस लक्ष्य को आसानी से चेज कर लें.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट में घोटाले का पर्दाफाश! करोड़ों रूपये की बेईमानी; रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे
IND VS ENG: लॉर्ड्स में ऋषभ पंत चौथे दिन बैटिंग करने क्यों नहीं आए? टीम इंडिया ने खेला कौन सा पैंतरा? यहां जानें
6