Mangla gauri vrat 2025: जीवन में अमंगल को मंगल करने वाला मंगलवार बहुत खास माना जाता है लेकिन सावन में आने वाले मंगलवार स्त्रियों के लिए अधिक महत्व रखते हैं, क्योंकि इस दिन मंगला गौरी व्रत किया जाता है. स्कंद पुराण में बताया गया है कि इस व्रत को करने से अंखड सौभाग्य के साथ ही परिवार में सुख और समृद्धि भी बढ़ती है.
कुंवारी लड़कियों के साथ ही शादीशुदा महिलाएं भी ये व्रत कर मां मंगला गौरी यानी देवी पार्वती की पूजा करती हैं. इस साल का पहला मंगला गौरी व्रत 15 जुलाई 2025 को किया जाएगा आइए जानते हैं इस दिन पूजा का मुहूर्त, महत्व, नियम क्या हैं.
पहला मंगला गौरी व्रत 2025 कब ?
15 जुलाई को मंगला गौरी व्रत किया जाएगा. पूजा के लिए मुहूर्त देखें –
सुबह 09:13 से 10:53 तक
दोपहर 12:06 से 12:59 तक
दोपहर 12:32 से 02:12 तक
दोपहर 03:52 से 05:31 तक
क्यों करते हैं मंगला गौरी व्रत ?
जिन स्त्रियों की कुंडली में वैवाहिक जीवन में कमी हो या शादी के बाद पति से अलग होने जैसे अशुभ योग बन रहे हो तो उन महिलाओं के लिए मंगला गौरी व्रत विशेष रूप से फलदायी है.
मंगला गौरी व्रत करने से शादी में आ रही रुकावटें दूर हो जाती है. मंगल दोष भी समाप्त होता है.
इस दिन व्रत और पूजा करने से सुहागिनों को अखंड सौभाग्य भी मिलता है.
संतान सुख और बच्चों से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए भी ये व्रत किया जाता है.
मंगला गौरी व्रत पूजा विधि
सावन के हर मंगलवार को सुबह जल्दी उठकर नहाएं और व्रत करने का संकल्प लें.
फिर देवी मंगला गौरी यानी पार्वतीजी की मूर्ति स्थापित करें. मूर्ति को लाल कपड़े पर रखना चाहिए.
मां गौरी की पूजा के बाद फूल मालाएं, लौंग, सुपारी, इलायची, फल, पान, लड्डू, सुहाग की सामग्री, 16 चूड़ियां और मिठाई चढ़ाई जाती है.
पूजा में चढ़ाई गई सभी चीजें सोलह की संख्या में होती हैं. इसके अलावा 5 तरह के सूखे मेवे, 7 प्रकार के अनाज-धान्य. इनमें गेहूं, उड़द, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर रहते हैं.
पूजा में आटे से बना दीपक घी जलाएं. पूजा, आरती करें. पूजा के बाद मंगला गौरी की कथा सुननी चाहिए.
पांच साल तक मंगला गौरी पूजन करने के बाद पांचवें साल सावन के आखिरी मंगलवार को इस व्रत का उद्यापन किया जाता है.
दान
मंगला गौरी व्रत में विवाहित महिलाओं को रोली, अक्षत लगाकर सुहाग की सामग्री का दान करना चाहिए, इससे अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है.
इस दिन स्त्रियां गरीबों को अन्न, बारिश में उनके लिए जरुरत की वस्तुएं दान करें. इससे ग्रहों की अशुभता दूर होती है.
न करें ये काम
क्रोध, झूठ, और वाद-विवाद से बचना चाहिए.
व्रत के दौरान, अनाज, दालें, और तले-भुने भोजन का भी त्याग करना चाहिए. साधा नमक इस्तेमाल न करें.
Hariyali Teej 2025: क्या प्रेग्नेंट महिला हरियाली तीज व्रत कर सकती है ? जान लें सही नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.