धर्मशाला में दलदली जमीन से फिसला ग्लाइडर:बिना मार्शल वाली साइट से पैराग्लाइडिंग, 30 फीट गहरी खाई में गिरने से पर्यटक की मौत

by Carbonmedia
()

कांगड़ा के धर्मशाला में रविवार को हुए पैराग्लाइडिंग हादसे में प्रशासनिक लापरवाही, सुरक्षा मानकों की अनदेखी, और वन भूमि पर अवैध गतिविधियों की गंभीर खामियां सामने आई हैं। हादसे में गुजरात के अहमदाबाद जिले के 25 वर्षीय सतीश राजेशभाई की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में कर परिजनों को सौंप दिया गया है। यह हादसा धर्मशाला के बनकोटू की पहाड़ी पर हुआ, जो कि वन भूमि पर स्थित अवैध टेकऑफ साइट है। क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण जमीन दलदली हो चुकी थी। उड़ान के समय पैर फिसलने से ग्लाइडर करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिससे सतीश की मौत हो गई। पायलट और हाईफ्लाई पैराग्लाइडिंग की लापरवाही उड़ान के समय पैराग्लाइडिंग की कमान सूरज नामक पायलट के हाथों में थी, जो कि हाईफ्लाई पैराग्लाइडिंग का प्रोपराइटर है। बुकिंग भी इसी कंपनी द्वारा की गई थी। हैरानी की बात यह है कि जिस साइट से उड़ान भरी गई। वहां कोई अधिकृत मार्शल तैनात नहीं था और यह स्थल न ही पर्यटन विभाग द्वारा अनुमोदित है, न ही प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त। जिला पर्यटन अधिकारी का बयान इस संबंध में जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने कहा कि हादसा अत्यंत दुखद है। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट है कि यह घटना टैंडम पायलट की लापरवाही से घटित हुई है। उन्होंने हाईकोर्ट के उस आदेश की भी अवहेलना की, जिसमें कहा गया है कि जिस साइट पर मार्शल तैनात न हो, वहां से उड़ान नहीं भरी जा सकती। बनकोटू साइट अप्रूव नहीं है। और वहां से उड़ान नियमों के खिलाफ थी। वन भूमि पर अवैध निर्माण, एसोसिएशन पर जुर्माना जानकारी के अनुसार, स्थानीय पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने बनकोटू टेकऑफ साइट को बिना अनुमति विकसित किया। यहां खुदाई, मिट्टी भराई जैसे कार्य भी हुए, जिस पर वन विभाग ने जुर्माना लगाया था। तकनीकी कमेटी ने भी अपने निरीक्षण में साइट को असुरक्षित और तकनीकी रूप से अनुपयुक्त घोषित किया था, इसके बावजूद यहां से उड़ानें जारी थीं। प्रशासनिक जवाबदेही पर उठे सवाल यह हादसा प्रशासन, पर्यटन विभाग और संबंधित निगरानी एजेंसियों की लचर निगरानी व्यवस्था को उजागर करता है। जब वन विभाग और तकनीकी समिति पहले ही इस साइट को अवैध और असुरक्षित घोषित कर चुके थे, तो इसे समय रहते बंद क्यों नहीं किया गया? एएसपी कांगड़ा अदिति सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सभी जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment