भिवानी में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन:सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, बोले- बीपीएल परिवारों को दी जा रही सरसों के बढ़ाए दाम वापस लें

by Carbonmedia
()

क्रांतिकारी पार्टी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के कार्यकर्ता भिवानी के तोशाम स्थित शहीद पार्क में इकट्ठे होकर प्रदर्शन करते हुए सब डिवीजन ऑफिस तोशाम पर पहुंचे। बीजेपी सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को मिलने वाले राशन में सरसों तेल के दाम 150 फीसदी बढ़ाने के खिलाफ एसडीएम के मार्फत मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड रोहताश सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) व अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) में शामिल गरीब परिवारों को राशन डिपो पर 2 लीटर सरसों के तेल की बोतल का रेट 40 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए कर दिया है। सरकार के इस फैसले से 47.72 लाख गरीब परिवार प्रभावित होंगे। हरियाणा विधानसभा को भी दरकिनार कर लिए गए इस तानाशाही फरमान से हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सबसे गरीब लोगों के पेट पर लात मारी है। हम इस फैसले की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं और इसे तुरंत वापस लेने की मांग करते हैं। सरकार महंगाई का समाधान करने की बजाय महंगाई बढ़ाती जा रही
जिला कमेटी सदस्य एडवोकेट बस्तीराम ने कहा कि महंगाई ने पहले ही आम लोगों का बुरा हाल कर रखा है। सरकार महंगाई का समाधान करने के बजाय आए दिन महंगाई बढ़ाती जा रही है। सरकार ने बिजली के रेट में वृद्धि की है और स्मार्ट मीटर लगाने जा रही है। जो बिजली को बेहद महंगा करने वाला एकदम पूंजीपति परस्त और जनविरोधी कदम है। इन जनविरोधी कदमों का कड़ा विरोध करते हैं। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन तोशाम वार्ड नंबर 7 की सीवर की समस्या को लेकर पब्लिक हेल्थ एक्शन की अनुपस्थिति में सुपरिंटेंडेंट को सौंपा। जिसमें कर्मवीर सांगवान ने बताया कि वार्ड में सीवर की भयंकर समस्या है। काफी दिनों से सीवर ओवरफ्लो होने के करण लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। गंदगी इतनी फैली हुई है कि लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इसको लेकर पहले भी अधिकारियों से काफी बार मिल चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment