आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान “हम ऐसे सूत्र को मूत्र समझते हैं” पर सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक तरह से तेजस्वी यादव के बयान को गलत ठहराया और कहा कि “सूत्र पर ही तो सब कुछ होता है.” इसे तो मानना ही पड़ेगा. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि आप चुनाव आयोग को लेकर गंभीर नहीं हैं.
पूर्णिया सांसद का चुनाव आयोग पर हमला
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने ये भी कहा कि, “चुनाव आयोग धृतराष्ट्र तो हो ही गया है. ना वे सुप्रीम कोर्ट की सलाह मान रहे हैं ना संविधान को मान रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सलाह दी और साफ शब्दों में कहा कि किसी भी कीमत पर आप ये तय नहीं कर सकते हैं कि कौन भारतीय है कौन नहीं। संविधान के तहत काम करिए और आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज को शामिल करिए.”
दरअसल चुनाव आयोग ने बीते शनिवार को सूत्रों के हवाले से कहा था कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज होने की आशंका है. इसी के जवाब में तेजस्वी ने कहा था कि ये खबर कहां से आई है? “सूत्र ऐसा कह रहे हैं. ये वही सूत्र हैं जिन्होंने पाकिस्तान पर कब्जा किया था. हम ऐसे सूत्र को मूत्र समझते हैं.”
तेजस्वी यादव अपने बयान पर कायम
तेजस्वी यादव अपने बयान पर अभी भी कायम हैं, उन्होंने फिर कहा है कि ‘सूत्र’ को ‘मूत्र’ नहीं बोलेंगे तो क्या बोलेंगे…?” हर बार उन्हें खंडन जारी करना पड़ता है और माफी मांगनी पड़ती है. ये समाज में गलत अफवाह फैलाते हैं, ये वेस्ट ही तो है. इससे दुर्गंध आती है. इसलिए हम ऐसे सूत्र को और क्या कहेंगे? हालांकि तेजस्वी यादव के इस बयान पर चौतरफा निंदा हो रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘मूत्र’ नहीं तो क्या बोलेंगे…?’, तेजस्वी यादव बोले- हर बार उन्हें माफी मांगनी पड़ती है
‘सूत्र ही तो सब कुछ है’, पप्पू यादव का तेजस्वी को जवाब, चुनाव आयोग को बताया धृतराष्ट्र
2