कैथल जिला परिषद द्वारा गुहला में आयोजित खंड स्तरीय कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल ने सरपंचों और ब्लॉक समिति सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गरीबों को किफायती आवास उपलब्ध कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी गई, जो शहरी और ग्रामीण गरीबों को किफायती आवास उपलब्ध कराती है। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार की योजना है। ठोस-तरल कचरा प्रबंधन पर जोर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय निर्माण और ठोस-तरल कचरा प्रबंधन पर जोर दिया गया। मनरेगा के तहत ग्रामीण परिवारों को साल में 100 दिन के रोजगार की गारंटी की जानकारी दी गई। एमएसएमई योजना के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देने की बात की गई। मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान बताया गया। पीएम सूर्य घर योजना के बारे में बताया गया। जिसमें 75 हजार करोड़ रुपए के निवेश से 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सभी पंचायतों से ई-लाइब्रेरी और इंडोर जिम स्थापित करने के लिए प्रस्ताव मांगे गए।
कैथल में जिला परिषद चेयरमैन ने सरपंचों से की मुलाकात:7 महत्वपूर्ण योजनाओं की दी जानकारी, इंडोर जिम के लिए मांगे प्रस्ताव
4
previous post