Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले के बोयणा गांव में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बारिश के कारण पानी से लबालब भरे एक रेलवे अंडरब्रिज में स्कूली बच्चों से भरी बस फंस गई. यह बस आनंद विद्या भारती स्कूल की थी, जिसमें करीब 15 बच्चे सवार थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
5 फीट तक पानी की वजह से बस का इंजन हुआ बंद
बस जैसे ही अंडरब्रिज में घुसी, वहां करीब 5 फीट तक पानी भरा हुआ था. पानी के कारण बस वहीं बीच में ही रुक गई और इंजन बंद हो गया. बच्चों में डर का माहौल बन गया और वे घबराकर रोने लगे. गनीमत रही कि पास में ही कुछ ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत हालात को समझा और बिना देर किए सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला. ग्रामीणों की सतर्कता और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया.
राजस्थान के उदयपुर जिले के बोयणा गांव में पानी से लबालब भरी एक सड़क पर बच्चों से भरी स्कूल बस फंस गई. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/lang5nqHVl
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 14, 2025
घटना के बाद बच्चों के अभिभावक काफी डरे हुए हैं. उनका कहना है कि बारिश के मौसम में यह अंडरब्रिज हर बार जलभराव से परेशान रहता है, लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई समाधान नहीं किया. न ही वहां जल निकासी की व्यवस्था है और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगा है, जिससे वाहन चालक सावधान रह सकें.
समय रहते पानी से निकाला गया बच्चों को
ग्रामीणों का कहना है कि इस अंडरब्रिज को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अगर समय रहते बच्चों को नहीं निकाला जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. अब स्थानीय लोग और बच्चों के माता-पिता स्कूल बसों के लिए वैकल्पिक और सुरक्षित मार्ग की मांग कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि प्रशासन इस इलाके में स्थायी समाधान निकाले, ताकि भविष्य में बच्चों की जान जोखिम में न पड़े.
ये भी पढ़ें-
Watch: तिनके की तरह बह गई कार, राजसमंद में सड़कों पर दिखा भारी सैलाब, डरा देगा वायरल वीडियो