कैथल जिले के राजौंद के मुख्य रोड पर स्थित दादा खेड़ा परिसर में अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई की। नगर पालिका राजौंद के कनिष्ठ अभियंता और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। बिजली बोर्ड के एसडीओ योगेश कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। दुकानदार खुद हटाते नजर आए सामान उन्होंने बताया कि दादा खेड़ा परिसर की दुकानों को खाली करवाने के लिए पहले भी कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया था] लेकिन दुकानदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की और दुकानें खाली नहीं की। जिला उपायुक्त के आदेश पर प्रशासनिक अमला JCB और पुलिस बल के साथ कब्जा हटाने पहुंचा। प्रशासन को देखते ही कब्जाधारी दुकानदार खुद ही दुकानों से सामान हटाने लगे। जल्द दुकानें खाली करने की हिदायत प्रशासन ने दुकानदारों को जल्द से जल्द दुकानें खाली करने की हिदायत दी है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई दुकानदार आदेशों की अवहेलना करता है, तो प्रशासन खुद दुकान खाली करवा देगा।
कैथल में दादा खेड़ा परिसर से कब्जा हटाने पहुंची टीम:नोटिस पर दुकानें नहीं हुई खाली, पुलिस बल रहा शामिल
7