रोहतक में सियासी गलियारों में एक बार फिर चर्चा ने उस समय जोर पकड़ लिया, जब पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बिना किसी पूर्व सूचना व निर्धारित कार्यक्रम के अचानक पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पहुंच गए। वहां मौजूद सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ कुछ देर बंद कमरे में बातचीत हुई और फिर दोनों निकल गए। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अचानक शाम को शहीद लोकेंद्र सिंधु के घर शोक प्रकट करने पहुंचे, उसी समय रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी वहां मौजूद थे। दोनों साथ में बैठे हुए थे। इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा वहां से निकले तो उनके पीछे दुष्यंत चौटाला भी निकल गए और दोनों डी पार्क स्थित मातूराम भवन पहुंचे, जहां कुछ देर दोनों के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई। किसी को नहीं दुष्यंत के दीपेंद्र के साथ मीटिंग की खबर
दुष्यंत चौटाला के अचानक पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पहुंचने की किसी को कानों कान खबर नहीं लगी। दोनों बंद कमरे में बैठे रहे और करीब 15 मिनट तक दोनों के बीच बातें हुई। अब दोनों के बीच क्या बात हुई, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। लेकिन सियासी गलियारों में इसके कुछ ओर ही मायने निकाले जा रहे है। कमरे से दोनों एक साथ निकले, बाद में दोनों घर से भी आगे पीछे निकल गए
मातूराम भवन पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व सांसद दीपेंद्र हुड्डा दोनों एक साथ कमरे से निकले। इसके बाद पहले दुष्यंत चौटाला अपने काफिले के साथ बाहर गए और उनके पीछे दीपेंद्र हुड्डा भी अपनी गाड़ी से बाहर निकले। दोनों आगे पीछे ही चल रहे थे। उनकी इस मुलाकात को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लोकेंद्र सिंधु के घर भी दोनों की हुई मुलाकात
मातूराम भवन पहुंचने से पहले दुष्यंत चौटाला शहीद लोकेंद्र सिंधु के घर शोक प्रकट करने पहुंचे, जहां पहले से मौजूद सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ उनकी मुलाकात हुई। वहां शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहीद के परिवार का ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी और शहीद की आत्मा को शांति प्रदान करने की भगवान से कामना की।
रोहतक में भूपेंद्र हुड्डा के घर पहुंचे दुष्यंत चौटाला:दीपेंद्र हुड्डा के साथ हुई गुफ्तगू, कानों कान नहीं किसी को खबर
2