महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका, इन नेताओं ने थामा BJP का दामन

by Carbonmedia
()

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) को बड़ा झटका लगा है. सिंधुदुर्ग जिले के कई शिवसेना (यूबीटी) नेता बीजेपी में शामिल हो गए.
मालवण के पूर्व पार्षद मंदार केनी, यतिन खोट, दर्शना कासवकर और सेजल परब को महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने पार्टी में शामिल करवाए. इस मौके पर बीजेपी के राज्य महासचिव एमएलसी विक्रांत पाटिल और सिंधुदुर्ग जिला इकाई के अध्यक्ष प्रभाकर सावंत भी मौजूद थे.
चव्हाण ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने का उनका निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की विकास की राजनीति में उनके विश्वास को दर्शाता है. बीजेपी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और एक विकसित भारत और महाराष्ट्र के निर्माण में योगदान देती रहेगी. 

आदरणीय मोदीजी, आदरणीय देवेंद्रजी आणि स्थानिक लोकप्रतिनिधी यांच्यावरील विश्वासामुळे भाजपा परिवार दिवसागणिक बळकट होत आहे. याचाच एक भाग म्हणून मालवण नगरपालिका क्षेत्रातील उबाठा गटाचे माजी तालुकाध्यक्ष व माजी बांधकाम सभापती मंदार केणी, माजी बांधकाम सभापती व माजी नगरसेवक यतीन खोत,… pic.twitter.com/8UynEulZfi
— Ravindra Chavan (@RaviDadaChavan) July 14, 2025

उन्होंने कहा कि इन नेताओं के आने से सिंधुदुर्ग में पार्टी का संगठन और मजबूत होगा. उन्होंने उन्हें पार्टी में उचित सम्मान और मान्यता का आश्वासन दिया. रवींद्र चव्हाण ने कहा कि यह परिवार दिन-प्रतिदिन और भी मजबूत होता जा रहा है.
वहीं मंदार केनी ने कहा कि वह और उनके सहयोगी प्रधानमंत्री मोदी, फडणवीस और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चव्हाण द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा, “हम पार्टी के विकास के लिए ईमानदारी से काम करने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं.”
महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी तक होने वाले निकाय चुनाव से पहले दल-बदल जारी है. सत्तारूढ़ महायुति विधानसभा चुनाव के बाद होने वाले पहले चुनाव में भी अपना सिक्का चलाना चाहती है. वहीं विपक्षी खेमे में भी हलचल है. निकाय चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे साथ आए हैं. कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के लिए फिलहाल सस्पेंस बरकरार है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment