हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में इनकम टैक्स विभाग ने अचानक रेड़ की। टीम ने यहां गांव करहंस स्थित बस सर्विस मालिक के आवास पर छापा मारा है। एकाएक टीम के घर पर पहुंचने से मौके क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। तीन जगहों से टीम मौके पर पहुंची है। टीम की भीतर कार्रवाई जारी है। घर पर सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार करहंस गांव में इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची है। यहां बठिंडा, जालंधर और चंडीगढ़ से टीम आई है। टीम ने सहरावत बस सर्विस के मालिक के घर पर छापा मारा है। टीम में 7-8 अधिकारी शामिल थे। सबसे पहले अधिकारी चंडीगढ़ पहुंचे। वहां से टैक्सी लेकर पानीपत आए। स्थानीय पुलिस की मदद से सुबह करहंस गांव पहुंचे। इनकम टैक्स की टीम गांव में मंदिर के सामने जगबीर के मकान में जांच कर रही है। समालखा में सहरावत बस सर्विस का कार्यालय है। टीम ने दो बैग और एक सूटकेस अपने कब्जे में लिया है। टीम सदस्य चार गाड़ियों में आए थे। टीम अभी भी गांव में मौजूद है और जांच जारी है।
पानीपत में इनकम टैक्स का छापा:सहरावत बस सर्विस के मालिक के घर पड़ी रेड़, दो बैग और एक सूटकेस जब्त
5