पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के माध्यम से आई है। जिसके बाद गोल्डन टेंपल के अंदर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टास्क फोर्स और बाहर पुलिस सुरक्षा को बड़ा दिया गया है। एसजीपीसी सदस्य कुलवंत सिंह मनन ने जानकारी दी कि आज ही एक ईमेल के माध्यम से उसकी जानकारी SGPC को भेजी गई है। इसकी जांच की जा रही है कि यह ईमेल किसने और कहां से भेजी है। इतना हे नहीं, पुलिस को भी इसकी शिकायत दे दी गई है। SGPC ने पुलिस कमिश्नर और थाना ई– डिवीजन में इसकी शिकायत दी गई है। ईमेल में RDX से उड़ाने की धमकी एसजीपीसी ने जानकारी दी है कि आरोपी ने गोल्डन टेंपल को RDX से उड़ाने की बात कही है। उसने समय भी बताया है ओर सतर्क रहने की बात भी कही है। शुरुआती जांच में यह डरने ओर डर का माहौल पैदा करने की लिए की गई फेक कॉल लग रही है। सुरक्षा को बढ़ाया गया मनन ने जानकारी दी है कि धमकी के बाद सुरक्षा को बढ़ाया गया है। टास्क फोर्स को स्पेशल हिदायत दी गई हैं। इतना ही नहीं, जांच को बढ़ाया गया है। शक्की व्यक्तियों की जांच की जा रही है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोक जा सके।
गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी:ईमेल में RDX से उड़ाने की बात कही; सुरक्षा को बढ़ाया गया
5