Bihar Crime: लगातार हो रही हत्या पर बिहार में मचा सियासी बवाल, जानें क्या कहते हैं सत्ता पक्ष और विपक्ष

by Carbonmedia
()

बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इसमें राजधानी पटना हो या राज्य के अन्य जिले, पिछले 10 दिनों के आंकड़ों में 22 से अधिक हत्याएं अब तक हो चुकी हैं. हालांकि कुछ रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है. लगातार हो रही हत्या पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर भी रहा है और बिहार में इसको लेकर सियासत भी पूरी तरह गर्म है.
चुनाव में बन सकता है बड़ा मुद्दा 
ऐसा दिख रहा है कि कहीं न कहीं आगामी चुनाव में यह बड़ा मुद्दा बन सकता है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तो हर रोज अपराध को लेकर बुलेटिन जारी कर रहे हैं, तो सत्ता पक्ष का रटा रटाया जवाब है कि कार्रवाई हो रही है. सवाल यह है कि अपराध की श्रेणी में आने वाले जघन्य अपराध हैं, लेकिन अन्य अपराधों की अपेक्षा हत्या ज्यादा हो रही है.
और इस पर विपक्ष के सभी दल के लोग इसे बड़ा मुद्दा बना रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से जहां एक्स पर पोस्ट करके लगातार हत्याओं का आंकड़ा प्रतिदिन दिया जा रहा है तो तेजस्वी यादव ने कई बार कहा है कि नीतीश कुमार से अचेत हो गए है. उनसे बिहार संभाल नहीं रहा है अधिकारी लोग सरकार चला रहे हैं .
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिस तरह से राजधानी पटना में बड़े-बड़े व्यवसायियों की हत्या हो रही है तो पूरे बिहार में रोजाना 2 या 3 तो कभी और ज्यादा भी हत्याएं हो रही है. इससे साफ लग रहा है कि अपराधियों में पुलिस प्रशासन का भय पूरी तरह समाप्त हो गया है और सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि यह लोग जंगल राज की बात करते थे अब वह खुद बताएं कि अभी कौन सा राज चल रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं है जो किसी ना किसी के घर में मातम पसरा हो. बिहार की जनता सब कुछ देख रही है और इस चुनाव में इस चीत्कार का करारा जवाब देगी. 2025 में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी.
बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि यह बात सही है कि पटना या कई जगहों पर हत्या हो रही है, लेकिन जो भी हत्या हो रही है वह प्लानिंग हत्या है. पुलिस उस पर तुरंत कार्रवाई भी कर रही है. गोपाल खेमका की हत्या हुई तो चंद दिनों में ही मामला उजागर हो गया. शूटर से लेकर साजिशकर्ता तक गिरफ्तार हो गए. एक अपराधी का इनकाउंटर करके मार गिराया गया.
बीजेपी प्रवक्ता का क्या है कहना?
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ पटना नहीं जहां-जहां जो भी हत्या या कोई भी क्राइम हो रहा है तो उसका कुछ घंटे में ही पुलिस उद्भेदन कर रही है. अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी हमला किया कि अपने शासनकाल को देखें, जहां अपराध होते थे और अपराधी का सूत्रधार मुख्यमंत्री आवास होता था. यह लोग भुलावे में जी रहे हैं. जनता उस दिन को फिर आने नहीं देगी और एनडीए की फिर से सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें: लालू यादव का NDA सरकार पर AI वार, कहा- लोकतंत्र खतरे में, चरवाहा विद्यालय का छेड़ा जिक्र

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment