Sawan 2025 Hanuman ji Puja: सावन में कैसे करनी चाहिए हनुमान जी की पूजा ? जानें क्या मिलता है फल

by Carbonmedia
()

Sawan Mangalwar 2025: सावन के महीने में शिव जी के अलावा हनुमान जी की पूजा बहुत फलदायी मानी गई है. सावन के मंगलवार और शनिवार को बजरंगबली की साधना करने से सारे कष्टों का निवारण होता है, क्योंकि हनुमान जी शिव के रूद्रावतार हैं.
सुख-शांति के साथ आरोग्य भी प्राप्त होता है. हनुमान जी अपने भक्तों की एक पुकार पर उनकी रक्षा करने के लिए दौड़े चले आते हैं. ऐसे में सावन के पहले मंगलवार पर कैसे करें हनुमान जी की पूजा आइए जानते हैं.
सावन मंगलवार 2025

15 जुलाई 2025 – पहला मंगलवार
22 जुलाई 2025 – दूसरा मंगलवार
29 जुलाई 2025 – तीसरा मंगलवार
5 अगस्त 2025 – चौथा मंगलवार

 कैसे करें सावन में हनुमान जी की पूजा ?
सावन में हनुमान जी की पूजा करने वालों को शत्रु बाधा से मुक्ति मिलती है ऐसी मान्यता है.इसके लिए मंगलवार को चोला चढ़ाएं, इस दौरान हनुमान जी के सामने दीपक जलाकर रखें और दीपक में चमेली के तेल का उपयोग करें. फिर गुलाब के फूलों की माला और इत्र बजरंगबली को अर्पित करें. ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा” मंत्र का जाप करें.
धन का उपाय
सावन के किसी भी मंगलवार को सुबह स्नान करने के बाद बड़ के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे साफ स्वच्छ पानी से धो लें. अब इस पत्ते पर केसर से श्रीराम लिखें और राम त्रा स्तोत्र का पाठ करें. अपनी मनोकामना करें. इसके बाद इसे पर्स में रख लें. मान्यता है इससे आपकी आर्थिक स्थिति में विशेष लाभ मिलेगा.
सावन मंगलवार का महत्व

स्कंदपुराण के अनुसार सावन महीने में मंगलवार और शनिवार हनुमान जी की कृपा से मानसिक और शरीरिक रुप से मजबूती मिलती है.
हनुमानजी की आराधना करने से हर तरह की बीमारियां दूर हो जाती है. सोचे हुए कार्य पूरे होते हैं.

Mangla Gauri Vrat 2025: पहला मंगला गौरी व्रत कल, इस दिन पूजा के अलावा इन चीजों का दान करने से बढ़ता है सौभाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment