Noida News: यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की पहल, इस दिन होगा पंजीकरण और जागरूकता शिविर का आयोजन

by Carbonmedia
()

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन और उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में IBA का एक बड़ा कदम उठाते हुए बड़ी पहल मानी जा रही है. 18 जुलाई को एक दिवसीय पंजीकरण कैंप का जागरूकता शिविर एवं उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है. यह आयोजन ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं श्रम विभाग तथा कारखाना विभाग के सहयोग से किया जाएगा.
यह शिविर गुरुवार, 18 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3, उद्योग केंद्र-2, प्लॉट संख्या 481 पर आयोजित किया जाएगा.इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया कि इस शिविर में श्रम एवं कारखाना विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे. उद्यमियों को फैक्ट्री लाइसेंस, श्रम कानून, श्रमिक पंजीकरण, औद्योगिक सुरक्षा मानकों और अन्य आवश्यक कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही मौके पर पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
औद्योगिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयासग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव ने इसे औद्योगिक विकास और सरकार के आर्थिक लक्ष्य की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि इस शिविर से उद्योगों को फैक्ट्री एक्ट और शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट जैसे कानूनों की प्रक्रिया को समझने और अनुपालन में आसानी होगी.  कारखाना उपनिदेशक बृजेश ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य है कि उद्यमियों को सरकारी प्रक्रियाओं और नीतियों की सटीक जानकारी दी जाए और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान निकाला जाए. वहीं श्रम उपायुक्त राकेश द्विवेदी ने बताया कि इस पहल से श्रम कानूनों के प्रति उद्योगों में विधिक जागरूकता बढ़ेगी और उनका अनुपालन बेहतर होगा.
इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के महासचिव सुनील दत्त शर्मा ने कहा कि IBA का मुख्य उद्देश्य उद्योग जगत और शासन के बीच सेतु का कार्य करना है. ऐसे जागरूकता कार्यक्रम उद्यमियों को न केवल कानूनी पेचीदगियों से अवगत कराते हैं, बल्कि उन्हें अपने उद्योगों को विधिक और संगठित ढंग से संचालित करने की दिशा में भी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं. इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) ने सभी स्थानीय उद्यमियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग लेकर इस पहल का लाभ उठाएं और अपने व्यवसाय को नए मुकाम तक पहुंचाएं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment