Motivational Quotes: हर संतान का पहला गुरु होते है उसके माता-पिता. बड़े होते-होते बच्चों में जो आदतें दिखने लगती हैं उनमें कहीं ना कहीं माता-पिता की अहम भूमिका होती है.आज के दौर में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए लोग ज्वॉइंट फैमिली में नहीं रह पाते, माता पिता दोनों नौकरी पर चले जाते हैं ऐसे में बच्चों की परवरिश आहत होती है और कई बार वो सही गलत का फर्क नहीं समझ पाते और गलत रास्ते पर चले जाते हैं, माता पिता को अनसुना करने लगते हैं.
अगर अपनी व्यस्थताओं के बीच बच्चे को सही मार्गदर्शन देना चाहते हैं तो अपनी कुछ आदतों में बदलाव जरुर करें. इससे आपके बच्चों के वृद्धि और विकास पर सकारात्मक असर पड़ता है और आपकी परवरिश सफल साबित हो सकती है.
संतान को गलत रास्ते पर जाने से ऐसे रोकें माता-पिता
ईमानदारी
अक्सर हम बच्चों के सामने कुछ बातें छुपाने के लिए झूठ बोल जाते हैं या फिर बातों को गलत तरीके से पेश करते हैं. ये आदत बच्चों को भी लग सकती है, लेकिन अगर माता-पिता ईमानदार होते हैं तो बच्चों में भी यह गुण आने लगता है. वे भी अपने पैरेंट्स की तरह ही किसी और की चीजों पर अपना हक नहीं समझते और छल-कपट से दूर रहते हैं.
सुधार का स्वार्थ नहीं करें
माता पिता अपने बच्चों से प्रेम करते हैं, लेकिन प्रेम से ज्यादा उनके सुधार की चिंता बनी रहती है, बस उसी सुधार में हमारा प्रेम मर जाता है. अगर बच्चा गलती कर रहा है तो उसे प्रेम से समझाएं लेकिन सबके सामने उसे फटकारें नहीं, हालांकि डांट जरुरी है लेकिन ये डांट दूसरों को दिखाने के लिए नहीं बल्कि बच्चे को सही मार्ग पर लाने के लिए होना चाहिए.
ऐसा न करने पर बच्चों के मन को चोट पहुंच सकती है और ये नाराजगी आखिर तक बनी रहती है. बच्चों को सही और गलत का भेद समझाना, उनकी समस्याओं को सुनना, और उनकी भावनात्मक जरूरतों को समझना, माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका है.
सहानुभूति रखना
घर में एक सकारात्मक और सहायक माहौल बनाएं, जहां बच्चे खुद को सुरक्षित और सहज महसूस करें. किसी व्यक्ति की मदद करना, किसी के दुख दर्द को समझना और मन में उदारता रखने की आदत भी माता-पिता से बच्चों में आती है.
आप अगर दूसरों के प्रति उदार भाव रखते हैं तो बच्चे भी इस अच्छी आदत को अपना लेते हैं और कभी अपने हित के लिए दूसरों का अहित करने से पहले 100 बार सोचते हैं और गलत रास्ते पर जाने से बच जाते हैं.
Motivational Quotes: सुखी परिवार चाहते हैं तो अपना लें ये 3 टिप्स, रिश्तों में कभी नहीं आएगी दरार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Motivational Quotes: माता पिता अपना लें ये 3 आदत, तो गलत रास्ते पर नहीं जाता बच्चा !
2
previous post