गुरुग्राम में स्पा सेंटर में काम करने वाली पूजा के मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने पूजा की सिर कटी लाश के सनसनीखेज मामले में उसके लिव इन पार्टनर के भाई और पिता को भी अरेस्ट किया है। आरोपियों पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने तालिबानी तरीके से पूजा की हत्या की थी। पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी सद्दाम हुसैन ने पूजा के हाथ पकड़े और अली अहमद ने पैर पकड़े। पूजा के असहाय करने के बाद मुश्ताक अहमद ने तेजधार चाकू से पूजा की गर्दन को चाकू से काट सिर को धड़ से अलग कर दिया। आरोपी सद्दाम हुसैन (उम्र 27 वर्ष) पीरान कलियार, जिला हरिद्वार (उत्तर-प्रदेश) कर रहने वाला है और यह पूजा के लिव इन पार्टनर मुश्ताक अहमद का भाई है। इसे पुलिस ने अमरिया पीलीभीत (उत्तर-प्रदेश) से अरेस्ट किया है। जबकि दूसरा आरोपी अली अहमद (उम्र 67 वर्ष) मुश्ताक का पिता है और गांव अमरु खुर्द, जिला उधमसिंह नगर, उत्तराखंड का रहने वाला है। इसे पुलिस ने बोरी खेड़ा, जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) से पकड़ा है। बाइक पर रखी सिर कटी लाश और नाले में फेंक दी हत्या करने के बाद आरोपी सद्दाम की बाइक पर इन्होंने मृत पूजा डेडबॉडी रखी और नहर के पुल के पास ले गए। यहां आरोपियों ने सिर कटी लाश और सिर को अलग अलग फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक पहले ही बरामद कर ली थी, अब पुलिस ने बाइक की आरसी कब्जे में ली है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि सद्दाम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि आरोपी अहमद अली को पांच दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। उससे गहन पूछताछ की जाएगी और पूजा के सिर के बारे में भी पूछा जाएगा। क्योंकि अभी तक सिर नहीं मिला है।
तालिबानी तरीके से काटी थी पूजा की गर्दन:लिवइन पार्टनर के भाई ने पकड़े हाथ, पिता ने पैर, बाइक पर सिरकटी लाश नाले में फेंकी
2