करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर (Jeevan singh sherpur) को सोमवार (14 जुलाई) को हरदा जेल से सशर्त रिहा कर दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें रिहा करने से पहले उन्होंने यह लिखित आश्वासन दिया कि वे हरदा में किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं लेंगे. प्रशासन ने शेरपुर और 4 अन्य कार्यकर्ताओं को जिला सीमा के बाहर भेज दिया है.
बाकी कार्यकर्ताओं की रिहाई भी जल्द होने की संभावना है. रविवार (13 जुलाई) को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा था, जिसके बाद शेरपुर समेत 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था.
हरदा न आएं और शांति बनाए रखें- शेरपुर
रिहाई के बाद शेरपुर ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए अपने समर्थकों से अपील की कि वे हरदा न आएं और शांति बनाए रखें. उन्होंने बताया कि 4 लोगों को रिहा किया गया है, जबकि 54 कार्यकर्ता अब भी हिरासत में हैं. पीटीआई के अनुसार, शेरपुर ने कहा कि उनकी लड़ाई पूरी तरह न्यायिक और लोकतांत्रिक तरीकों से लड़ी जाएगी. उन्होंने यह भी साफ कहा कि करणी सेना न तो सरकारी और न ही निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाएगी और न ही किसी से समझौता करेगी. शेरपुर का यह रुख प्रदर्शन को नियंत्रण में लाने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.
क्या था मामला?
विरोध प्रदर्शन की चिंगारी करणी सेना नेता आशीष राजपूत के साथ हुई कथित धोखाधड़ी से भड़की थी. राजपूत का आरोप है कि एक हीरे से जुड़े सौदे में उनके साथ 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई. इस मामले में उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर हरदा में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया. प्रदर्शन के उग्र होते ही पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग किया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई.
घटना के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने बेटे एवं विधायक जयवर्धन सिंह के साथ हरदा पहुंचे और करणी सेना के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने लाठीचार्ज की न्यायिक जांच और हरदा के कलेक्टर व एसपी को हटाने की मांग की.
वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने पुलिस कार्रवाई को अनावश्यक बताते हुए कहा कि लाठीचार्ज हर समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से प्रदर्शनकारी नेताओं से संवाद कर समाधान निकालने की अपील की.
MP: करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर रिहा, चुप्पी तोड़ वीडियो बना कर लोगों से कर दी ये अपील
2