चंडीगढ़ पुलिस विभाग द्वारा हैड कांस्टेबल अमरजीत और कांस्टेबल निकेश को लाइन हाजिर कर दिया गया। पता चला है कि यह कार्रवाई गांव दरिया में मिली 2500 अवैध शराब की पेटियां मिलने के बाद की गई है। वहीं जब इसे लेकर एरिया डीएसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 2 पुलिसवाले लाइन हाजिर जरूर किए गए हैं। बता दें बीते शनिवार को एक्साइज डिपार्टमेंट द्वारा गांव दरिया में रेड की गई थी और वहां से 2500 अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई थीं। एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक शराब की बोतलों पर लगे बारकोड जानबूझकर हटा दिए गए थे ताकि उनके स्रोत की पहचान न हो सके। जानबूझकर की गई इस छेड़छाड़ से पता चलता है कि यह एक बड़ा ऑपरेशन था जिसका उद्देश्य नियामक जांच और ट्रेसिंग तंत्र से बचना था। वहीं, पुलिस विभाग द्वारा इसे लेकर भी जांच की जा रही है कि यह गोदाम यहां कितने समय से खोला गया था और यह चंडीगढ़ के किस शराब कारोबारी का था। दो अलग-अलग बीट में तैनात पुलिसकर्मी चंडीगढ़ पुलिस विभाग की ओर से जिन 2 पुलिस वालों को लाइन हाजिर किया गया है, वे गांव दरिया में स्थित 2 अलग-अलग बीट में तैनात हैं। वहीं, इसे लेकर पुलिस विभाग में भी चर्चा है कि जिस जगह पर शराब का गोदाम था वह तो एक बीट के एरिया में आता था, तो दूसरी बीट का पुलिस वाला कैसे उसमें शामिल हो सकता है। वहीं, इसे लेकर पुलिस विभाग के अधिकारी भी कुछ कहने से बचते हुए नजर आ रहे हैं।
चंडीगढ़ में HC अमरजीत और Cost निकेश लाइन हाजिर:एक्साइज डिपार्टमेंट ने पकड़ी थी 2500 शराब की पेटियां, दोनों पुलिसवाले अलग-अलग बीट में तैनात
3