हरियाणा के नारनौल में कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने कुछ हिदायतें जारी की हैं। कावड़ यात्रा को लेकर आज अधिकारियों की बैठक भी हुई। जिसमें एडीसी सुशील कुमार व एसपी पूजा वशिष्ठ मौजूद रही। सावन महीने में चलने वाली कावड़ यात्रा को लेकर आज अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा की कावड़ यात्रा के दौरान आमजन व कावड़ यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने कावड़ यात्रा के दौरान जुगाड़ वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध एवं ट्रैक्टर ट्राली तथा बड़े वाहनों से कावड़ ले जाने पर पाबंदी लगाई है। डाक कावड़ के साथ नहीं चलेंगे डीजे इसी तरह डाक कावड़ में कांवड़ियों द्वारा अपने वाहनों पर डीजे लगाने व बजाने पर पाबंदी है। सभी श्रद्धालु जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई हिदायतों का पालन करें। इस बैठक में महेंद्रगढ़ के एसडीएम अनिल यादव, नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, नगराधीश मनजीत कुमार तथा डीएसपी सुरेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। ये हैं कांवड़ियों के लिए हिदायत कावड़ लाते समय कांवड़िए अपना पहचान पत्र साथ रखें। रेल गाड़ियों की छतों पर यात्रा न करें। कावड़ लाने के दौरान नुकीले भाले एवं अन्य हथियार ना रखें। कावड़ लाते समय नहर की पटरी का प्रयोग करें।डाक कावड़ में वाहनों में डीजे/म्यूजिक सिस्टम ना लगाएं। कावड़ यात्रा के दौरान शराब व मादक पदार्थों का सेवन ना करें। मोटरसाईकल के सायलेंसर को ना निकालें। किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
नारनौल में कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की एडवाइजरी:डाक कावड़ वाले गाड़ी में नहीं लगाएंगे डीजे, पहचान पत्र रखना होगा साथ
3