केदारनाथ पैदल मार्ग रामबाड़ा में 48 मीटर लम्बा फोल्डिंग पुल बन कर तैयार हो गया है जहां आवाजाही शुरू होने से यात्रियों के लिए आसानी हो गई है. बता दें कि पिछले वष 2024 की 31 जुलाई को आई भीमबली रामबाड़ा की आपदा में लापता हो गया था ये बैली ब्रिज टूट गया था जिसे बनाने की प्रक्रिया चल रही थी. फिलहाल अब ये पुल बनकर तेरा हो चुका है, जिससे शासन और प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वही यात्रियों के लिए भी अब यात्रा काफी आसान हो चुकी है.
बता दें कि केदारघाटी से एक सुखद खबर सामने आयी है. अब केदारनाथ आने जाने वाले श्रद्धालुओं को अब रामबाड़ा में जाम वगैरा का सामना नहीं करना पड़ेगा, अब 48 मीटर लम्बा पुल बनकर तैयार हो चुका है जिसके सहारे यात्री अपनी यात्रा सुचारु रख सकते है.
श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहतबता दें कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रामबाड़ा क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. पिछले वर्ष आई आपदा में बह गए अस्थायी पुलों की जगह अब एक मजबूत और स्थायी समाधान के रूप में 48 मीटर स्पान का नया फोल्डिंग पुल तैयार किया गया है जिससे यातायात के लिएबबेहद आसानी होगी अब यात्रियों को अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा,
बता दें कि आपदा के दौरान रामबाड़ा में स्थित दोनों अस्थायी सेतु बह जाने से करीब दो माह तक यात्रा बाधित रही थी, तत्कालीन समाधान के रूप में 18 मीटर का एक फोल्डिंग सेतु लगाया गया था लेकिन नदी के बढ़ते कटाव और क्षेत्र की भौगोलिक जटिलताओं को देखते हुए एक बड़े स्पान के पुल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी.
अधिशासी अभियंता के अधिकारी ने क्या बताया?डीडीएमए के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वान ने जानकारी देते हुए बताया कि 48 मीटर स्पान वाले फोल्डिंग सेतु की स्वीकृति पिछले वर्ष प्राप्त हुई थी, जिसका निर्माण कार्य अब पूर्ण कर लिया गया है.
बता दें इस नए सेतु के निर्माण से रामबाड़ा भीमबली क्षेत्र में यात्रियों को भारी राहत मिलेगी यात्रा मार्ग पर घोड़े.खच्चर, पालकी और पैदल श्रद्धालुओं को अक्सर जाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता था जो अब काफी हद तक दूर हो सकेगा.
Kedarnath News: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बना 48 मीटर लंबा फोल्डिंग पुल, श्रद्धालुओं के लिए हुई आसानी
3