करनाल जिले में पुलिस ने पक्का पुल मधुबन के पास अवैध हथियारों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चरखी दादरी के रहने वाले हैं और कार में सवार थे। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर और तीन जिंदा रौंद बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट और झगड़े के मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार उन्हें कहां से मिले और इनके पीछे कौन सा नेटवर्क काम कर रहा है। चरखी दादरी के रहने वाले आरोपी गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान पवन पुत्र रणधीर वार्ड नंबर 9, लादान पाना झाड़ू चौक चरखी दादरी, धर्मेंद्र उर्फ धर्म पुत्र संजय रामदास नगर चरखी दादरी और वीरेंद्र उर्फ वीरा पुत्र भूप सिंह कबीर बस्ती चरखी दादरी के रूप में हुई है। तीनों आरोपी एक गाड़ी में सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुराना आपराधिक रिकॉर्ड आया सामने एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज हिम्मत सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट और झगड़े-फसाद से जुड़े केस दर्ज हैं। पुलिस को संदेह है कि आरोपी किसी संगठित गिरोह से जुड़े हो सकते हैं और अवैध हथियारों की तस्करी में सक्रिय हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना मधुबन में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की गई। नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन तीनों युवकों को हथियार किसने उपलब्ध करवाए और इनके पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है। एंटी नारकोटिक सेल की टीम का कहना है कि जांच के दौरान अन्य साथियों की पहचान की जा रही है और जल्दी ही और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
करनाल में अवैध हथियारों के साथ तीन युवक गिरफ्तार:वारदात की फिराक में घूम रहे थे, दो देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद
3
previous post