बुजुर्ग मां-फिजिकली चैलेंज्ड भाई के नाम पर प्रॉपर्टी, जिनका कोई बिजनेस नहीं… सिंघल के परिसरों से बरामद प्रॉपर्टी के दस्तावेजों में से अधिकतर उनकी मां और भाई के नाम पर हैं। बुजुर्ग मां कैंसर पीड़ित हैं, भाई फिजिकली चैलेंज्ड है। इन दोनों का अपना कोई बिजनेस नहीं है, जिससे इतनी प्रॉपर्टी खरीद सकें। इसके अलावा आरोपी अधिकारी की मुंबई में अब भी 2 कंपनियां चल रही हैं जिनमें दूसरा आरोपी हर्ष कोटक पार्टनर है। आरोपी की दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, बठिंडा, मोहाली, जीरकपुर और न्यू चंडीगढ़ के अलावा दुबई में भी प्रॉपर्टी है। वहीं, बैंकों के लॉकर, खातों की डिटेल व अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। कोपेनहेगन हॉस्पिटैलिटी के निदेशक और ला पिनोज पिज्जा फ्रैंचाइजी के मालिक से 25 लाख रिश्वत मामले में आईआरएस डॉ. अमित सिंघल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई जांच में सामने आया है कि 18 साल में सिंघल के खाते में करीब 4 करोड़ सैलरी आई। उन्होंने आईआरएस बनने के बाद हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मुंबई सहित दुबई में 80 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी बना ली। उन्होंने यह प्रॉपर्टी अपने फिजिकली चैलेंज्ड भाई और कैंसर पीड़ित 75 वर्षीय मां के नाम पर खरीदी। अब सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। शिकायत में ला पिनोज पिज्जा फ्रैंचाइजी के मालिक सनम कपूर ने बताया था कि 2019 में सिंघल से उसकी मुलाकात हुई। उस समय आईआरएस सिंघल जॉइंट डायरेक्टर, सीमा शुल्क विभाग, मुंबई के रूप में तैनात थे। दोनों के बीच पार्कर इम्पेक्स के जरिए मुंबई में मास्टर फ्रैंचाइजी के लिए व्यापारिक समझौता हुआ। कुछ समय पहले कपूर ने सीबीआई को शिकायत दी कि सिंघल 45 लाख रिश्वत मांग रहे हैं। सीबीआई ने रिश्वत मामले में सिंघल और बिचौलिए हर्ष कोटक को पकड़ा था। सीबीआई को सिंघल की मोहाली फेज-7 सेक्टर-61 कोठी से तलाशी के दौरान 3.5 किलो सोना, 2 किलो चांदी की ज्वेलरी, 1 करोड़ की नकदी सहित विदेशों में प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं।
आरोपी आईआरएस की 18 साल में सैलरी 4 करोड़, प्रॉपर्टी 80 करोड़
by Carbonmedia
written by
www.bhaskar.com
4
previous post