भास्कर न्यूज| लुधियाना बच्चों को स्कूलों में दिया जाने वाला मिड-डे मील हो या गरीबों को मिलने वाला राशन में अब किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यह बात पंजाब राज्य फूड कमीशन के सदस्य चेतन प्रकाश धालीवाल ने निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने मंगलवार को लुधियाना के अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और राशन डिपुओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगह गड़बड़ियां सामने आईं। कहीं भोजन की गुणवत्ता में कमी दिखी तो कहीं अनाज के भंडारण में लापरवाही। कुछ स्कूलों में पीने के पानी का टीडीएस स्तर भी तय मानकों से अधिक पाया गया। धालीवाल ने हैबोवाल कलां के सरकारी प्राइमरी और हाई स्कूलों में मिड-डे-मील का स्वाद चखकर भोजन की गुणवत्ता जांची। किचन में साफ-सफाई और भंडारण व्यवस्था देखी। जोशी नगर के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बच्चों को दी जाने वाली डाइट पर फीडबैक लिया। संतोष नगर, पवित्र नगर और हकीकत नगर स्थित राशन डिपुओं पर भी गहन जांच की। यहां कई डिपुओं पर शिकायत बॉक्स और जागरूकता बैनर नदारद मिले। धालीवाल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि हर डिपो, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजाब फूड कमीशन का टोल-फ्री नंबर 9876764545 लगाया जाए, ताकि लोग भोजन और राशन की गुणवत्ता को लेकर सीधी शिकायत दर्ज करा सकें। शिकायत आते ही जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि भोजन तैयार करने वाले कर्मचारी सिर और हाथ ढककर ही काम करें। पौष्टिकता के लिए भोजन में ताजी सब्जियां और फल शामिल किए जाएं। मिड-डे-मील रजिस्टर की जांच के दौरान जिन स्कूलों में आरओ सिस्टम नहीं पाए गए, वहां जल्द से जल्द सिस्टम लगाने को कहा गया।
मिड-डे-मील, राशन डिपो व आंगनबाड़ी में कोई कमी हो तो टोल-फ्री नंबर 9876764545 पर शिकायत करें
5