लुधियाना। क्रिएटिव लेडीज क्लब की तरफ से तीज उत्सव राजस्थान की पारंपरिक छवि के साथ मनाया गया। सभी मेंबर्स राजस्थानी परिधान और गहनों से सजी हुई थीं, जिससे माहौल पूरी तरह स्टेट ऑफ रॉयल्स की झलक दे रहा था। कार्यक्रम की शुरुआत अंजू मिश्रा, रीना चावला, शिखा मक्कड़ और विनयप्रीत कौर की सोलो डांस परफॉर्मेंस से हुई। इसके बाद रमनदीप-सिम्मी वालिया, चेरी कुमार-शिल्पा कुमार और संगीता भारद्वाज-रमा भारद्वाज की डुएट प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन गुरमीत बबली, बलविंदर बत्रा, सतिंदर टोनी, कुलवंत भांबर, जसकवल, सुनीता धवन और स्वीटी अरोड़ा के समूह नृत्य से हुआ, जिसने उत्सव को यादगार बना दिया। मुख्य अतिथि के रूप में रुहानी सेवा एनजीओ की चेयरपर्सन व आत्म नगर महिला विंग की कोऑर्डिनेटर दविंदर बसंत मौजूद रहीं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य जागरूकता को ध्यान में रखते हुए डॉ. विवेक प्रकाश का टॉक सेशन भी आयोजित किया गया, जिसे मेंबर्स ने बहुत जानकारीपूर्ण बताया। क्लब की प्रेसिडेंट अनु कपूर, वाइस प्रेसिडेंट सतिंदर सोनी, बोर्ड सदस्य व एंकर विनयप्रीत कौर, जॉइंट सेक्रेटरी सारिका लेखी को बेहतरीन आयोजन के लिए डायरेक्टर सुरिंदर बंसल, चेयरपर्सन शशि खुल्लर, सीनियर एडवाइजर कुलवंत भांबर, बोर्ड सदस्य रेनू भांबरी व अन्य सभी बोर्ड मेंबर्स ने सराहा। कार्यक्रम में सभी मेंबर्स और मेहमानों को ग्रीन प्लांट्स भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
क्लब मेंबर्स को मिली हेल्थ अवेयरनेस की जानकारी, ग्रीन प्लांट्स से दिया पर्यावरण का संदेश
2
previous post