होशियारपुर के तलवाड़ा स्थित मॉडल सरकारी स्कूल में एक महिला ने प्रिंसिपल और शिक्षक के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि डेढ़ मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुपट्टे से मुंह ढके एक महिला स्कूल के दफ्तर में प्रवेश करती है। वह पहले एक शिक्षक को थप्पड़ मारती है। इसके बाद महिला प्रिंसिपल से बहस करती है जिन्होंने हरे रंग का सूट पहना है और बाल खुले हैं। वह प्रिंसिपल के साथ बी मारपीट करती है। प्रिंसिपल ने बयान देने से किया इनकार सूत्रों के अनुसार, यह विवाद स्कूल कमेटी से संबंधित किसी मुद्दे पर हुआ। प्रिंसिपल ने इस मामले पर कोई बयान देने से इनकार कर दिया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। विवाद के वास्तविक कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
होशियारपुर में सरकारी स्कूल में हंगामा, VIDEO:महिला ने प्रिंसिपल और टीचर को मारा थप्पड़, कमेटी को लेकर हुआ विवाद
5