ग्रेटर नोएडा औद्योगिक क्षेत्र में उल्लेखनीय पारदर्शिता, सहयोग और त्वरित समाधान के लिए पहचाने जाने वाले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी नवीन कुमार सिंह के स्थानांतरण को लेकर असंतोष देखा गया. इसी के तहत मंगलवार को इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से भेंट कर स्थानांतरण पर रोक लगाने को ज्ञापन सौंपा.
प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को बताया कि नवीन कुमार सिंह के कार्यकाल में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिली है. उनके नेतृत्व में उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान हुआ, जिससे प्राधिकरण और उद्योगों के बीच संवाद और विश्वास में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि सिंह ने पारदर्शी प्रशासन, समस्याओं के शीघ्र निस्तारण और सकारात्मक औद्योगिक वातावरण सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई है.
उद्योगपतियों ने जताई चिंताउद्योगपतियों ने चिंता जताई कि यदि OSD का स्थानांतरण हुआ तो इससे औद्योगिक विकास की गति प्रभावित हो सकती है और उद्यमियों के मनोबल पर नकारात्मक असर पड़ेगा. इसी भावना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा गया, जिसमें स्थानांतरण आदेश पर पुनर्विचार कर उसे रद्द करने की मांग की गई.
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रतिनिधिमंडल की भावनाओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि उद्यमियों के हितों की पूरी तरह से रक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की स्थिरता और विकास शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और उद्यमियों की चिंताओं को उचित स्तर तक पहुंचाया जाएगा.
ये लोग रहे मौके पर मौजूदइस प्रतिनिधिमंडल में IBA के महासचिव सुनील दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष सुधीर त्यागी, श्रीकृष्ण शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी दर्शन शर्मा सहित अन्य कई प्रमुख उद्यमी शामिल रहे. सभी ने एक स्वर में OSD नवीन कुमार सिंह के स्थानांतरण को रोकने की मांग की और कहा कि ऐसे सक्षम अधिकारी का स्थानांतरण औद्योगिक वातावरण की स्थिरता के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में OSD के ट्रांसफर पर रोक की मांग, व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
5