हरियाणा के रेवाड़ी में चोरों ने बंद मकान की कुंडी उखाड़कर ढाई लाख रुपए कैश व लाखों रुपए के जेवर चोरी कर लिए। चोरी की घटना के बाद रेवाड़ी के डहीना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची व जांच के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया। रेवाड़ी के निमोठ गांव निवासी ललित ने बताया कि उनके गांव में 2 घर हैं। एक मकान बंद था, जिस पर उन्होंने ताला लगाया हुआ था। दूसरे मकान में वे बुधवार रात को सो रहे थे। सुबह जब वे उस मकान में गए तो कुंडी टूटी हुई थी और कमरों में सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने चेक किया कैश व जेवर चोरी हुए मिले। करीब ढाई लाख रुपए कैश व 25 लाख रुपए के जेवर चोर ले गए। भैंस खरीदने के लिए लाया था कैश ललित ने बताया कि मुझे भैंस खरीदनी थी, जिसके चलते मैं एक दिन पहले बैंक से कैश लेकर आया था। ललित के अनुसार चोरी की घटना को किसी ऐसे व्यक्ति ने अंजाम दिया है, जिसे कैश के बारे में पता था। हालांकि घटना के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। सीआइए की टीम ने भी मौका मुआयना किया है। लेकिन अभी चोरों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। खंगाल रहे CCTV डहीना चौकी प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले में उनकी टीम सुबह से ही जांच में लगी हुई है। गांव के आसपास के CCTV को चेक किया जा रहा है। उसके आधार पर चोरों काे ट्रैस करने का प्रयास चल रही है। मामले में सीआइए टीम भी लगी हुई है। जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।
रेवाड़ी में बंद मकान से कैश व जेवर चोरी:कुंडी उखाड़कर घर में घुसे, ढाई लाख कैश व करीब 25 लाख रुपए जेवर ले गए
4