चरखी दादरी में जिला नगर योजनाकार कार्यालय की ओर से नियंत्रित क्षेत्र में अवैध कालोनी पर कार्रवाई करते हुए निर्माणों को गिराने के लिए अभियान चलाया गया। टीम ने चार एकड़ में बनी अवैध कालोनी में डीपीसी व रोड़ नेटवर्क को तोड़ा गया। 4 एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी
बता दे कि ड्यूटी मजिस्टे्रट बॉक्सिंग कोच विष्णु भगवान व सदर थाना एएसआई अवनीत के सहयोग से जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा दादरी के राजस्व क्षेत्र व दादरी लोहारू रोड पर लगभग 4 एकड़ मे बनी अवैध कालोनी में लगभग 5 डीपीसी व कच्चा रोड नेटवर्क के को तोड़ा गया। वर्जित पट्टी में प्लॉट ना खरीदने की अपील जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि जनसाधारण अवैध कॉलोनियों में प्रोपर्टी डीलरों के बहकावे में आकर प्लॉट न खरीदें तथा बाई पास की वर्जित पट्टी में किसी भी तरह का निर्माण न करें एवं नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पूर्व विभाग से अनुमति लेना सुनिश्चित करें।
दादरी में अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा:डीटीपी ने की कार्रवाई,4 एकड़ में डीपीसी और रोड नेटवर्क तोड़ा
4