पलवल जिले में सीआईए की टीम ने केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक कैंटर से 20 लाख रुपए की कीमत की 240 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। मिंडकोला गांव के पास नाकाबंदी सीआईए होडल प्रभारी जगमिंदर सिंह के अनुसार एएसआई राकेश कुमार की टीम को सूचना मिली थी। मालपुरी गांव का सोयब और मालब गांव का रोबिन बंद बॉडी कंटेनर में शराब लेकर मानेसर से गुजरात जा रहे हैं। पुलिस ने केएमपी एक्सप्रेस-वे पर मिंडकोला गांव के पास नाकाबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपी कैंटर में प्लास्टिक दाने के कट्टों के बीच शराब छिपाकर ले जा रहे थे। एक हजार कट्टे प्लास्टिक दाने के मिले जांच में कैंटर से रॉयल चैलेंज के 97 पेटी पव्वे और 47 पेटी बोतल, आल सीजन की 48 पेटी बोतल और म्यूजिक मूमेंट के 48 पेटी पव्वे बरामद हुए। इसके अलावा 1000 कट्टे प्लास्टिक दाने भी मिले। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ हथीन थाने में मामला दर्ज कर लिया है। करीब 20 लाख बताई जा रही कीमत बरामद शराब के बारे में आरोपियों से लाइसेंस व परमिट तथा वैध कागजात(बिल व पास) पेश नही कर सके। बरामद शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। बरामदा शराब वा गाडी को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोर्ट से रिमांड पर लेगी टीम जांच अधिकारी एएसआई मुबारक अली कि टीम द्वारा आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। मामले में अन्य की संलिप्तता बारे गहनता से जांच कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
पलवल में गुजरात जा रही अवैध शराब की खेप पकड़ी:केएमपी एक्सप्रेस-वे पर कैंटर से 240 पेटी बरामद, दो गिरफ्तार
3