भारतीय जनता पार्टी ने तरनतारन में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी कड़ी में पार्टी की तरफ से पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी को इंचार्ज नियुक्त किया है । जबकि पूर्व सीपीए केडी भंडारी एवं पूर्व विधायक रवि करण सिंह काहलों को सह-इंचार्ज नियुक्त किया है । हालांकि अभी तक चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई है। यह सीट विधायक विधायक कश्मीर सिंह सोहल की मौत के बाद खाली हुई थी। उनकी बीमारी की वजह से मौत हुई थी। अमृतपाल की पार्टी भी उतरेगी चुनावी मैदान में तरनतारन में होने वाले उपचुनाव इस बार काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि खालिस्तान समर्थक डिब्रूगढ़ की जेल में बंद अमृतपाल सिंह की पार्टी ने भी यह चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। खडूर साहिब से अमृतपाल सिंह लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बने थे। ऐसे में सभी पार्टियों के लिए यह एक चुनौती मानी जा रही है। अभी आने वाले दिनों में स्थिति साफ होगी कि पार्टी की तरफ से किसे उम्मीदवार घोषित किया जाता है।
बीजेपी तरनतारन विधानसभा उपचुनाव की तैयारी मेंं:पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी इंचार्ज नियुक्त, केडी भंडारी और रवि काहलों सह इंचार्ज नियुक्त
4