पानीपत जिले के थाना इसराना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जीटी रोड पर स्थित संदीप ढाबे पर छापेमारी कर पुलिस ने 290 ग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़े गए ढाबा मालिक से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। गश्त के दौरान मिली थी सूचना जानकारी के अनुसार थाना इसराना के एसआई सतवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम 15 जुलाई को शाम 6 बजे गश्त पर थी। इस दौरान एक मुखबिर से सूचना मिली कि जीटी रोड स्थित संदीप ढाबे पर नशीले पदार्थ की डिलीवरी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ढाबा मालिक संदीप सिंह से पूछताछ की गई। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस तलाशी के दौरान उसके पास से एक थैली में गांजा बरामद हुआ। दो गवाहों की मौजूदगी में गांजे का वजन किया गया, जो 290 ग्राम निकला। पुलिस ने ढाबा मालिक संदीप को हिरासत में लेकर थाना इसराना ले जाया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पानीपत पुलिस की ढाबे पर रेड:गांजे के साथ मालिक गिरफ्तार, नशीले पदार्थ की डिलीवरी की मिली थी सूचना
3