MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के राधोगढ़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां दीपक महावर नाम के शख्स को रील बनाने का शौक उसकी जान पर भारी पड़ गया. दीपक महावर को सर्प मित्र माना जाता था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
शख्स सांप पकड़कर गले में डालकर बना रहा था रील
दीपक पेशे से सांप पकड़ने का काम करता था. वह एक घर से सांप पकड़कर लौट रहा था, तभी उसके बेटे के स्कूल से फोन आया कि तुरंत आ जाएं. जल्दबाजी में दीपक ने पकड़े गए सांप को गले में डाल लिया और एक रील बनाने लगा.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपक सांप के साथ खेल रहा है और बार-बार उसके मुंह को हाथ लगा रहा है. वीडियो बनाते समय वह यह भी बता रहा है कि उसने यह सांप कहां से रेस्क्यू किया है.
जल्दबाजी के चक्कर में गंवानी पड़ी जान
इसके बाद दीपक बाइक से बेटे को लेने स्कूल की तरफ निकल गया. रास्ते में अचानक सांप ने उसके हाथ में काट लिया. काटते ही दीपक घबरा गया और अपने एक साथी की मदद से राधोगढ़ अस्पताल पहुंचा. इलाज के बाद उसकी हालत कुछ बेहतर हो गई, जिसके बाद वह घर लौट आया.
लेकिन देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिवार के लोग उसे फिर से अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि जहर शरीर में फैल चुका था, जिसकी वजह से जान नहीं बचाई जा सकी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दीपक गले में सांप डालकर वीडियो बनाते और उसके साथ खेलते नजर आ रहा है. लोग हैरानी जता रहे हैं कि किस तरह एक छोटी सी लापरवाही और दिखावे की चाह ने उसकी जान ले ली. दीपक के इस कदम से उसका परिवार गहरे सदमे में है.
ये भी पढ़ें-
Watch: माथे पर तिलक लगाया तो प्रिंसिपल ने लगाई फटकार, टीसी की दी धमकी, वीडियो वायरल