भिवानी के एसपी मनबीर सिंह ने कहा कावड़ मेला 23 जुलाई शिव रात्रि तक जारी रहेगा। भिवानी पुलिस ने कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रबंधकों को अलर्ट रहने के लिए कहा कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो और कानून व्यवस्था सुचारू रहे। कावड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़क पर अलग से लेन बनाई गई है। श्रद्धालुओं के रात्रि ठहराव के लिए रूटों पर सामाजिक संगठनों द्वारा स्थापित किए गए शिविरों की निगरानी की जा रही है। जिले में श्रद्धालु हरिद्वार से पैदल चलकर कावड़ लेकर आते हैं जिसका पवित्र जल शिवरात्रि को भगवान शिव पर चढ़ाया जाएगा। जिन मार्गों से श्रद्धालुओं द्वारा कावड़ लाई जाती है उन सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधा व कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। पर्याप्त पेट्रोलिंग करवाई जा रही है। जिले में पड़ने वाले टोल आदि पर भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि कावड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे और कावड़िये भी अपने-अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सके। मुख्य मार्गों पर संवेदनशील ट्रैफिक प्वाइंटों को चिह्नित कर पुलिस बल की तैनाती करें। ओवर स्पीड व ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाए। कावड़ यात्रियों के लिए निर्देश
एसपी ने कहा कि पैदल कांवड़ यात्री यात्रा के लिए कावड़ पटरी का ही प्रयोग करें। अपना पहचान पत्र (डीएल, आधार कार्ड) अवश्य साथ रखें। यात्री अपना वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़ा करें अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जेबकतरों/उठाइगिरों एवं जहरखुरानी गिरोह से सावधान रहें। वाहन में बैठे कावड़ यात्रियों की सूची एवं यात्रा का विवरण अपने वाहन में अवश्य लगाएं। अजनबी व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री ना लेकर खाएं। अपनी कावड़ को बीच सड़क पर ना रखकर निर्धारित स्थान पर ही रखें। रात्रि विश्राम सड़क पर ना कर केवल शिविरों या रैन बसेरों में ही करें। नशीले पदार्थों का सेवन ना करें
एसपी मनबीर सिंह ने यह कहा कि कावड़िये यात्रा के दौरान नशीले/मादक पदार्थों (शराब, चरस, गांजा, सुल्फा, स्मैक, भांग आदि) का सेवन ना करें। अपने साथ हॉकी, बेसबाल, तलवार, नुकीले भाले, लाठी, डंडे आदि लेकर ना आएं। कांवड़ यात्रा में जुगाड़ वाहनों का प्रयोग ना करें। पैदल कावड़ की ऊंचाई 7 फीट एवं झांकी की उंचाई 12 फीट से अधिक ना रखें। कांवड़ यात्री रेल की छतों पर यात्रा ना करें। पुलों से छलांग लगाकर स्नान ना करें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें और ना ही झूठी अफवाह फैलाएं। संदिग्ध लावारिस वस्तुओं को ना छुए और उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। कावड़ यात्रा के दौरान अपनी मोटरसाइकिल का साइलेंसर उतारकर ना चलाएं । डीजे म्यूजिक सिस्टम को वाहन की बॉडी के बाहर ना लगाएं। कावड़ में डीजे लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशानुसार ही करें। कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थों को साथ ना रखें। डीजे/म्यूजिक सिस्टम की आपस में प्रतियोगिता ना करें, इससे कानून व्यवस्था प्रभावित होती है। असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर नजर
उन्होंने कहा कि असामाजिक/शरारती तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की लगातार निगरानी जारी है। किसी भी व्यक्ति की किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की सोशल मीडिया पर निगरानी जारी है। आमजन किसी भी पोस्ट को वैरिफाई के बिना फारवर्ड न करें।
भिवानी पुलिस की कावड़ियों के लिए एडवाइजरी:एसपी मनबीर सिंह बोले- निर्धारित पटरी पर चलें, पहचान पत्र साथ रखें, ज्यादा ऊंचाई की कावड़ ना लाएं
2