देशभर से हरिद्वार पहुंचे लाखों कांवड़िए अब अपने-अपने राज्यों की ओर लौटने लगे हैं। दिल्ली और एनसीआर से होकर नूंह की तरफ राजस्थान की ओर जाने वाले कांवड़ियों का आवागमन जारी है। काफी संख्या में कांवड़िया दिल्ली अलवर रोड से गुजर रहे है। लेकिन नूंह की सीमा में प्रवेश करते ही कांवड़ियों को हादसे का डर सता रहा है। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पूरे मार्ग पर कहीं भी पुलिस प्रशासन के इंतजाम देखने को नहीं मिल रहे हैं। कांवड़ियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा काफी अच्छी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। वहीं दिल्ली में भी पुलिस ने सड़क पर उन्हें सुरक्षा प्रदान कराई ,लेकिन जैसे ही उन्होंने हरियाणा के नूंह जिले में प्रवेश किया तो पुलिस उन्हें कहीं भी नजर नहीं दी। जिससे सड़क पर उन्हें अपनी जान का खतरा बना हुआ है। वहीं कांवड़ भी खंडित होने का डर सता रहा है। पुलिस नहीं होने से तेज दौड़ रहे वाहनों से शिव भक्तों को खतरा सावन का महीना शुरू होते ही हजारों की संख्या में राजस्थान और मेवात के लोग कावड़ लेने के लिए हरिद्वार पहुंचते है। अब कावड़िया जल लेकर लौटने लगे है। दिन प्रतिदिन कांवड़ियों को संख्या बढ़ती ही जाएगी। दिल्ली अलवर रोड़ से जल लेकर लौट रहे राजस्थान के रहने वाले कालूराम मीणा ,सोनू और राजेश सहित अन्य शिव भक्तों ने बताया कि वह हरिद्वार से अपने साथियों के साथ 9 जुलाई को जल लेकर निकले थे। उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते ही उन्हें पुलिस के पुख्ता प्रबंध देखने को मिले। सड़क पर लगातार पुलिस उनके साथ रही। दिल्ली में भी उन्हें पुलिस की सुरक्षा के बीच निकाला गया। लेकिन जैसे ही उन्हानें नूंह की सड़क पर प्रवेश किया तो उन्हें तेज दौड़ते वाहनों से डर सता रहा है। भक्तों की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा यहां किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कांवड़ियों ने कहा यूपी की तर्ज पर मिले सुरक्षा कांवड़ियों ने कहा कि वह काफी मेहनत कर पैदल-पैदल चलकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आते हैं। सबसे ज्यादा डर उन्हें सड़क पर दौड़ रहे वाहनों से होता है। अगर हादसा हुआ तुमने केवल उन्हें जनहानि होंगी बल्कि कांवड़ भी खंडित हो जाएगी। नूंह जिले में उन्हें करीब 70 किलोमीटर चलना पड़ेगा ,लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह हरियाणा में भी पुलिस सुरक्षा मिलनी चाहिए। ताकि वह समय पर अपने मुकाम तक पहुंच जाए।
नूंह में कांवड़ियों की सुरक्षा से खिलवाड़:सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहन, पुलिस सुरक्षा नहीं, कावड़िया बोले UP में अच्छी व्यवस्था
2