लुधियाना जिले के जगराओं शहर में कूड़े की समस्या और अन्य मुद्दों को लेकर नगर सुधार सभा की अगुआई में कुछ लोगों ने नगर कौंसिल दफ्तर के बाहर धरना दिया। धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पार्षदों के खिलाफ नाराजगी जताई। माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब आम आदमी पार्टी के नेता गोपी शर्मा, अकाली दल के पूर्व विधायक एसआर कलेर और कई पार्षद धरने में पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने नेताओं को देखकर विरोध जताया। नेताओं ने सफाई दी कि वे आम नागरिक बनकर धरने में शामिल हुए हैं, न कि किसी पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में। धरने की अगुआई कर रहे कमलजीत खन्ना ने कहा कि यह धरना किसी राजनीतिक पार्टी ने नहीं रखा। इसके बाद नेता वहां से उठकर चले गए। धरने में शामिल होने का दिया था न्योता आप नेता गोपी शर्मा ने कहा कि चार दिन से कभी किसी चौक में खड़े होकर धरने में शामिल होने का न्योता दिया जा रहा था, लेकिन धरने में शहर के आम लोग पहुंचे ही नहीं। धरने में सिर्फ नगर सुधार सभा के सदस्य समेत कुछ ही लोग हाजिर थे। इसके बाद प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए ईओ के दफ्तर के बाहर पहुंचे। वहां से नगर कौंसिल प्रधान जतिंदरपाल राणा को मांग पत्र सौंपा। फिर एसडीएम और विधायक को भी मांग पत्र दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने रखीं 17 मांगें प्रदर्शनकारियों ने कुल 17 मांगें रखीं। पहली मांग थी कि विरोधी दल द्वारा विधायक की शह पर रोके गए विकास कार्यों को तुरंत शुरू किया जाए। कूड़े के डंप आबादी से दूर बनाए जाएं। कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियों का इंतजाम हो। कूड़े के ढेर हटाए जाएं। शहर की आबादी के अनुसार सफाई कर्मचारी भर्ती किए जाएं। अवैध कब्जे हटाने समेत कई मांगें बेसहारा पशुओं और कुत्तों की समस्या का हल निकाला जाए। दुकानों के आगे हुए अवैध कब्जे हटाए जाएं। कच्चा मलक रोड और शेरपुरा रोड को नगर कौंसिल खुद बनाए। रायकोट रोड जो पाइप लाइन के नाम पर तोड़ी गई, उसकी मरम्मत करवाई जाए। वार्डों में रुके हुए काम पूरे किए जाएं। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को 15 दिन का समय दिया है। चेतावनी दी कि मांगे पूरी नहीं हुईं तो बड़ा संघर्ष किया जाएगा। आप नेता गोपी शर्मा बोले कि वह शहर निवासी बन गए थे। लेकिन उन्हें हैरानी हुई।
लुधियाना में कूड़े की समस्या पर कौंसिल के बाहर प्रोटेस्ट:शामिल होने आए AAP नेता समेत कई पार्षद, लोग बोले-राजनीतिक पार्टी का धरना नहीं
2