Pilibhit News: पीलीभीत में आवास पर बुलाकर पुजारी की पिटाई, राज्यमंत्री के खिलाफ आरोप

by Carbonmedia
()

पीलीभीत में मंदिर के पुजारी विश्व हिंदू परिषद के मठ प्रमुख ने राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार पर मारपीट कर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए थाने में मंत्री के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की माग की है. कार्रवाई न होने पर पूजारी ने ब्राह्मण महासभा व हिंदू संगठनो के साथ मिलकर जिले के सभी मंदिरों को बंद कर आंदोलन की चेतावनी की बात कही. 
घटना को लेकर राज्यमंत्री के खिलाफ मामला तूल पकड़ता देख संजय सिंह गंगवार ने विहिप नेताओ के साथ यशवनतरी देवी सिद्ध पीठ के महंत की मौजूदगी में मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए पूजारी के साथ हुई घटना को लेकर अपने स्टाफ को दोषी बताते हुए तीन दिन के भीतर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए माफी भी मांगी है. जिसके बाद मामला शांत कराया.
पुजारी ने बताई आपबीतीतस्वीरों में थाना कोतवाली के भीतर इंस्पेक्टर राजीव सिंह का घेराव किए मंदिर के महंत पण्डित संतोष मिश्रा के साथ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सहित हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद है. थाने में मौजूद पण्डित संतोष का शिकायती पत्र और दिए गए बयान में आरोप है कि मंत्री के कार्यलय प्रभारी सुनील मिश्रा ने मुझे फोन करके बुलाया और कहा मंत्री जी ने आपको याद किया है. जब मै मंत्री के पास गया तो राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने ब्राह्मणी और विश्व हिंदू परिषद को लेकर अपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
जब पुजारी की तरफ से सवाल किया गया कि ऐसा क्या हुआ है तो उनके साथ अभद्रता करते हुए उनके समर्थकों के साथ गनर ने कार्यालय के गेट तक मारपीट की और घसीटते हुए लेकर आये है. कार्यालय में पिटाई की गई. पुजारी ने बताया कि मौके पर मौजूद बब्लू चौहान ने कहा तुम यहां से भाग जाओ वरना और पीटे जाओगे तो मैं वहां से जान बचा कर भाग गया. घटना की जानकरी संगठन के नेताओं को मिलते ही सब थाने में एकत्र हुए है. मेरा मोबाईल भी मंत्री ने छीन लिया. 
मंत्री पर कार्रवाई न होने पर हिंदू संगठनों ने दी चेतावनीराज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार द्वारा पूजारी से अभद्रता को  लेकर कार्रवाई न होने पर सभी हिंदू संगठन के साथ सभी पुजारियों को लेकर अनिश्चित कालीन के लिए सभी मंदिर के जलाभिषेक बंद करवा दिए जाएंगे.
वहीं मामला तूल पकड़ता देख राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार में मंदिर और महंत के पुजारी को मंदिर बंद करने के बाद सुनते ही माता यशवंतरी देवी मंदिर महंत के आश्रम में बैठकर सार्वजनिक रूप से पंडित के पुजारी से राज्य मंत्री ने माफी मांगते हुए अपने कार्यालय में पंडित संतोष मिश्रा के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. 
इससे पहले भी सुर्खियों में आ चुके हैं राज्यमंत्रीआपको बता दें ये कोई पहला मामला नही है जब राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार जो शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी है जिन्होंने पहली बार अपने घर पर बुलाकर पीटने को लेकर चर्चा में रहे हो. इससे पहले भी एल एच शुगर मिल के केन मैनेजर केबी शर्मा व संघ के नेता रहे कॉपरेटिव चुनाव के दावेदार रहे लोगो को घर बुलाकर बंधक बनाकर पीटने को लेकर चर्चा में रहे है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment