हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव ढाणी चहल के 32 वर्षीय कृष्ण कुमार चहल की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और बुधवार दोपहर उनका पैतृक गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। थकावट होने पर रोकी थी कार जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार चहल अंबाला में ट्रांसपोर्ट का कार्य करते थे। मंगलवार को वे अपने मित्र सुरेंद्र के साथ किसी निजी कार्य से अंबाला से नोएडा जा रहे थे। यात्रा के दौरान जब वे मुरथल के पास पहुंचे, तो सुरेंद्र को थकावट महसूस हुई और उसने गाड़ी को सड़क किनारे रोक दिया। इसके बाद कृष्ण कुमार स्वयं गाड़ी चलाने के लिए साइड सीट से उतरकर ड्राइवर सीट की ओर जा रहे थे। उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाही से आकर कृष्ण कुमार और उनकी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। सोनीपत के अस्पताल में भिजवाया शव हादसे में कृष्ण कुमार और सुरेंद्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि कृष्ण कुमार की चोटें गंभीर थी, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में शव को सोनीपत नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जहां से बुधवार को शव परिजनों को सौंपा गया। भाजपा नेता के चचेरे भाई थे कृष्ण कुमार चहल भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता सुनील चहल के चचेरे भाई थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बुधवार को हुए अंतिम संस्कार में कई राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए और उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। गांव में शोक का माहौल है और हर आंख नम है। कृष्ण कुमार शादीशुदा थे और उनकी एक वर्षीय मासूम बेटी है।
सड़क किनारे खड़ी कार को ट्रक ने मारी टक्कर:हिसार के ट्रांसपोर्टर की मौत, अंबाला से नोएडा जा रहे थे
4