गुरुग्राम के IMT मानेसर में SPA सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट के मामले का खुलासा हुआ है। सेक्टर 2 मानेसर थाना पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर छापा मारकर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला खुद का स्पा सेंटर चला रही थी। आईएमटी सेक्टर दो थाना एसएचओ सतेन्द्र को सूचना मिली थी कि आम्रपाली बिल्डिंग में स्थित SPA सेंटर्स की आड़ में देह-व्यापार कराया जा रहा है। सूचना के बारे में उच्च अधिकारियों को जानकारी देकर एसीपी सुशीला की देखरेख में एक विशेष पुलिस टीम गठित की। बोगस ग्राहक भेजा गया पुलिस टीम द्वारा एक बोगस ग्राहक बनाकर आम्रपाली बिल्डिंग में स्थित OSCAR व GOLDEN GRAVITY SPA में भेजकर देह व्यापार के लिए लड़कियों की मांग की गई। पुलिस के बोगस ग्राहकों दोनों SPA सेंटरों में रेट फिक्स किया गया। जिसके बाद देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाई गई। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा हिदायत देकर भेजे गए बोगस ग्राहकों द्वारा पुलिस टीम को सूचित किया। महिला समेत तीन आरोपी पकड़े इसके बाद दोनों SPA सेंटरों से कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान OSCAR SPA सेंटर के संचालक महेन्द्र कुमार निवासी प्रयागराज (उत्तर-प्रदेश) तथा GOLDEN GRAVITY SPA सेंटर की मालिक आशिया खातून निवासी चक्करपुर तथा GOLDEN GRAVITY SPA सेंटर पर आपत्तिजनक हालत में मिले ग्राहक सुरजीत के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे रुपए लेकर देह व्यापार कराते हैं।
गुरुग्राम में स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा:दो स्पा सेंटरों पर रेड, महिला संचालक समेत तीन लोग अरेस्ट
3