कपूरथला पुलिस ने हवाई फायरिंग करने के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता गुरपाल सिंह के भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। व्यक्ति ने मंगलवार को ड़ोसियों से विवाद में दो हवाई फायर किए थे। उसने पिता के लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की। जानकारी के अनुसार घटना फतेह सिंह नगर की है। जहां जोगिंदर सिंह के घर के पास वीरकमलजीत सिंह रहते हैं। वीरकमलजीत ने अपने घर के सामने एक प्लॉट खरीदा था। डेढ़ महीने पहले उन्होंने बिजली के खंभे पर कैमरे लगा दिए। ये कैमरे जोगिंदर सिंह समेत तीन घरों को कवर करते थे। खंभे पर तीन कैमरे लगाए प्राइवेसी के मुद्दे पर जोगिंदर सिंह ने थाना सिटी में शिकायत की थी। दोनों पक्षों में समझौता हुआ था कि वीरकमलजीत खंभे से कैमरे हटाकर अपने घर के गेट पर लगाएंगे। लेकिन उन्होंने खंभे पर लोहे का एंगल लगाकर फिर से तीन कैमरे लगा दिए। समझाने पर किए दो हवाई फायर मंगलवार को मोहल्ले के लोग वीरकमलजीत को समझाने गए। इस दौरान वीरकमलजीत ने अपने घर से रिवॉल्वर और 12 बोर की राइफल से दो हवाई फायर कर दिए। डीएसपी दीपकरण सिंह ने बताया कि दोनों लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिए गए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।
कपूरथला में AAP नेता के भाई पर FIR:सीसीटीवी लगाने पर विवाद, समझाने गए पड़ोसियों पर की हवाई फायरिंग; रिवॉल्वर और राइफल जब्त
4