पंजाब के लुधियाना में सुंदर नगर इलाके में 4 मंजिला कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण फैक्ट्री की 2 मंजिलें राख हो गई जबकि दो मंजिलों पर फैल रही आग को काबू कर लिया गया। आग लगी देख तुरंत लोगों ने तुरंत फैक्ट्री मालिक को सन्नी को सूचना दी। फैक्ट्री के नीचे दफ्तर में बैठे सन्नी ने शोर मचाया और वर्करों ने बाहर भाग कर जान बचाई। उसने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी जिन्होंने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को कंट्रोल किया। शार्ट सर्किट से लगी आग फैक्ट्री मालिक सन्नी ने कहा कि लक्की टेक्सटाइल नाम से उनकी फैक्ट्री है। आज अचानक गर्मी अधिक होने के कारण आग बिजली की तारों में शार्ट सर्किट हुआ। सबसे पहले आग चौथी मंजिल पर लगी। पालिएस्टर का माल पास में पड़ा था जिस कारण आग काफी फैल गई। उसकी फैक्ट्री के सामने कुछ वर्कर खड़े थे जिन्होंने उसे आग लगने की सूचना दी। आग बुझाने वाले यंत्रों की मदद से आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन फिर भी आग बढ़ती रही। हालात बिगड़ते देख दमकल विभाग को सूचित किया। 8 दमकल विभाग की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू दमकल विभाग के अधिकारी जसविंदर सिंह ने कहा कि आज जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो तुरंत फोकल प्वाइंट और सुंदर नगर से दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई। करीब 2 मंजिलें बुरी तरह जल गई है। काफी टेक्सटाइल का माल भी खराब हो गया है। प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट आग लगने के कारण लग रहा है। करीब 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। फिलहाल जानी नुकसान नहीं हुआ।
लुधियाना में टेक्सटाइल फैक्ट्री में भीषण आग:चार मंजिला बिल्डिंग की 2 मंजिलें राख,शार्ट सर्किट से हुआ हादसा,भागकर वर्करों ने बचाई जान
4