पंजाब के बरनाला में बुधवार को गांव ताज्यों के श्मशान घाट के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कृष्ण सिंह के पुत्र गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पत्नी अमनदीप कौर ने बताया कि तीन दिन पहले शाम को दो दोस्त गुरप्रीत को बुलाकर ले गए थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। कुछ समय बाद उसका फोन भी बंद आने लगा। परिवार ने कई जगह खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में पुलिस को शिकायत भी दी गई थी। स्टेडियम के पास खड़ी मिली बाइक सुबह कुछ लोगों ने सूचना दी कि गुरप्रीत की बाइक स्टेडियम के पास खड़ी है। उसका शव श्मशान घाट के पास मिला है। परिवार जब मौके पर पहुंचा तो शव क्षत-विक्षत अवस्था में था। थाना पापा के प्रभारी इंस्पेक्टर शरीफ खान के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव-गृह में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मिले बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
बरनाला में श्मशान घाट के पास मिला युवक का शव:तीन दिन से था लापता, पत्नी बोली-दो दोस्त बुलाकर ले गए थे
4