फरीदाबाद जिले के सारन थाना क्षेत्र स्थित नंगला रोड की सुंदर कॉलोनी में एक युवक के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। आकाश नामक युवक ने आरोप लगाया कि सेना में कार्यरत उसके पड़ोसी मोनू ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसे अगवा किया और अपने घर में ले जाकर बेरहमी से पीटा। हमले में आकाश के हाथ और पैर तोड़ दिए गए। पीड़ित ने इस संबंध में सारन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मोनू और उसकी दो महिला रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पिछले साल दोनों में हुआ था झगड़ा पीड़ित आकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मोनू और उसका परिवार पिछले काफी समय से उनके साथ रंजिश रखता है। पिछले साल किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसे पुलिस ने आपसी समझौते के जरिए सुलझा दिया था, लेकिन मोनू उस झगड़े को लेकर अब भी मन में दुश्मनी पाले हुए था। डयूटी से लौटते समय जबरन पकड़ा मंगलवार 15 जुलाई की रात जब आकाश अपनी ड्यूटी से घर लौट रहा था, तभी मोनू और उसके परिवार ने उसे जबरन पकड़ लिया और अपने घर ले जाकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। आरोपियों ने उस पर यह आरोप भी लगाया कि वह उनकी महिलाओं की वीडियो बनाता है। आकाश का कहना है कि यह आरोप पूरी तरह झूठा है और उन्हें बदनाम करने की साजिश है। मारपीट के दौरान उसे इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसके दोनों हाथ और एक पैर टूट गए। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस सारन थाना प्रभारी रण सिंह ने बताया कि पुलिस को आकाश की ओर से शिकायत मिली है, जिसमें तीन लोगों को नामजद किया गया है। आरोपियों में फौजी मोनू और दो महिला रिश्तेदार शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार पीड़ित ने मारपीट की स्पष्ट वजह नहीं बताई है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। फिलहाल आकाश का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
फरीदाबाद में लाठी-डंडों से पीटकर युवक के तोड़े हाथ-पैर:फौजी और उसके परिवार ने बनाया बंधक, पुराने विवाद में 3 पर केस
4