तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हाल ही में भूतनी का ट्रैक आया था. इस ट्रैक में एक्ट्रेस स्वाति शर्मा ने भूतनी का रोल निभाया था. भूतनी वाला ट्रैक बहुत पसंद किया गया था. शो टीआरपी में नंबर वन रहा था. अब एक्ट्रेस स्वाति शर्मा ने इसके बारे में बात की है.
स्वाति शर्मा ने बताया कैसा था एक्सपीरियंस
स्वाति ने बताया कि उन्हें सीन के वक्त प्रेशर फील हो रहा था. स्वाति ने बताया, ‘मुझे एक्साइटमेंट और नर्वस फील हो रही थी. जब मैं पहली बार सेट पर पहुंची, मुझे बहुत नया फील हुआ. सेट की एनर्जी वाइब्रेंट थी. मैं अपनी परफॉर्मेंस तो लेकर घबराई हुई थी. मैं सीन सही होने को लेकर प्रेशर फील कर रही थी. लेकिन जैसे ही मैं फ्लो में घुसी, कास्ट एंड क्रू ने बहुत सपोर्ट किया. मुझे कम्फर्टेबल फील करवाया. जैसे-जैसे दिन निकलते गए मैंने एंजॉय करना शुरू कर दिया. ये मेमोरेबल एक्सपीरियंस था. मैंने पहले दिन से ही बहुत कुछ सीखा.’
दिलीप जोशी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस नहीं मिलने पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘हां, मुझे वो मौका नहीं मिला. दिलीज जोशी सर के साथ काम नहीं किया. मैं चाहती थी कि वो भी शो में होते पूरे ट्रेक के दौरान. मैं जब भी दिलीप सर के बारे में सोचती हूं तो उन्हें दया के साथ डांस करते हुए पाती हूं. वो होते तो और भी मजा आता.’
स्वाति के साथ ऐसा था कास्ट का बिहेवियर
सेट पर स्टार्स के साथ मीटिंग को लेकर स्वाति ने कहा, ‘सेट पर सभी वेलकमिंग थे. उन्होंने मुझे सीन अच्छा करने के लिए मोटिवेट भी किया. श्याम जी मुझे बार-बार पूछ रहे थे कि मैं कम्फर्टेबल हूं या नहीं. मंदार सर ने मेरे काम की तारीफ की. सोनालिका मैम ने मेरे लुक की तारीफ की. मेरी तबियत खराब थी तो सभी ने मेरा ख्याल रखा और बार-बार पूछ रहे थे कि मेरी तबियत कैसी है. उन्होंने मुझे सजेशन दिए और मुझे लगा कि मैं फैमिली के साथ थी.’
दिलीप जोशी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस नहीं मिलने पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘हां, मुझे वो मौका नहीं मिला. दिलीज जोशी सर के साथ काम नहीं किया. मैं चाहती थी कि वो भी शो में होते पूरे ट्रेक के दौरान. मैं जब भी दिलीप सर के बारे में सोचती हूं तो उन्हें दया के साथ डांस करते हुए पाती हूं. वो होते तो और भी मजा आता.’
ये भी पढ़ें- Saiyaara Advance Booking: अनन्या पांडे के भाई का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, पहली ही फिल्म सैयारा करेगी रिकॉर्ड ब्रेक कमाई?
तारक मेहता में भूतनी बन सबको डराने वाली एक्ट्रेस के साथ कैसा था कास्ट का बिहेवियर? बोलीं- मैं घबरा गई थी
2